संगीत से गूंज उठा एमएमटीएम कॉलेज का सभागार शिखा साहित्य संस्कृति मंच द्वारा हुआ संगीत समारोह का आयोजन बजती रही तालियां, झूमते रहे लोग सम्पूर्ण कार्यक्रम दिवंगत चिकित्सक गणपति मिश्र को हुआ समर्पित फोटो संख्या- 12 व 13परिचय-गीत प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थित श्रोता. दरभंगा. शिखा साहित्य संस्कृति मंच, दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय एमएमटीएम कॉलेज सभागार में आयोजित संगीत समारोह श्रोताओं के लिए अविस्मरणीय रहेगा. जहां दरभंगा के प्रख्यात संगीत गुरु पंडित हरिद्वार प्रसाद खंडेलवाल और उनके शिष्यों ने एक साथ एक ही मंच से श्रोताओं को शास्त्रीय व सुगम संगीत का आनंद दिलाया. इस शास्त्रीय एवं सुगम संगीत से एमएमटीएम कॉलेज का सभागार देर शाम तक गूंजता रहा. एक पर एक उत्कृष्ट कलाकारों ने जब अपनी संगीत साधना को मंच से बिखेरा तो श्रोता-दर्शक आनंदमुग्ध होते रहे. बेतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही आकांक्षा कुमारी ने राग यमन छोटा ख्याल, ठुमरी व भजन की प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया. उनके गीत के बोल थे ‘करम करो करतार, परवाज गरीब नबाज’. इस गीत पर पूरा सभागार तालियों की गड़कड़ाहट से गूंजता रहा. वहीं आकांक्षा ने ‘श्याम सुंदर बनवारी’ भजन गाकर आध्यात्मिक रंग में श्रोताओं को डूबकी लगाने पर मजबूर कर दिया. वहीं शिष्य अनिकेत शेखर ने राग केदार, छोटा ख्याल व भजन प्रस्तुत किया. उनके संगीत के बोल थे ‘कान्हा रे नंद नंदन कंठ बनी मोतियारी पहिरत मुदित भई’ को श्रोताओं ने खूब सराहा. वहीं उनकी प्रस्तुति भजन जिसका बोल था ‘तुम्हरे कारण सब सुख छोड़ा’ लोगों को खूब भाया. केशव रंजन के छोटा ख्याल, राग भूपाली की प्रस्तुति पर खूब ताली बजी. वहीं साक्षी कुमारी ने राम बहार छोटा ख्याल गाकर श्रोताओं को आनंदित किया. जबकि वृंदावनी सारंग, छोटा ख्याल व भजन की विशिष्ट प्रस्तुति अतुल नरेंद्र द्वारा की गयी. भीम पलासी छोटा ख्याल, गीत गजल से श्रोताओं को समां बांधने में सफल रही अन्नपूर्णा. वहीं अतुल नरेंद्र एवं अनिकेत शेखर द्वारा प्रस्तुति राग देश छोटा ख्याल तराना को दर्शकों ने काफी सराहा. जबकि पूजा कुमारी का राग यमन तराना भजन व गजल से सभागार एक बारगी तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. वहीं प्रख्यात संगीत गुरु पंडित हरिद्वार प्रसाद खंडेलवाल एवं मनीष कुमार खंडेलवाल की प्रस्तुति से श्रोता-दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. उनकी प्रस्तुति विविध राग, मांड से सभागार में तालियां गूंजती रही. कार्यक्रम के प्रारंभ मेंं संगीत गुरु पं हरिद्वार प्रसाद खंडेलवाल एवं उनके सभी शिष्यों को सम्मान स्वरुप प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. यह भेंट शिखा साहित्य के संयोजक डॉ नरेंद्र द्वारा किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत प्रो श्याम भाष्कर ने किया. वहीं शिक्षा मंच के उद्देश्य एवं कार्यक्रम पर प्रो अमरकांत कुमर ने विस्तार से प्रकाश डाला. संचालन शिशिर कुमार कर्ण व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकिशोर झा ने किया.
BREAKING NEWS
संगीत से गूंज उठा एमएमटीएम कॉलेज का सभागार
संगीत से गूंज उठा एमएमटीएम कॉलेज का सभागार शिखा साहित्य संस्कृति मंच द्वारा हुआ संगीत समारोह का आयोजन बजती रही तालियां, झूमते रहे लोग सम्पूर्ण कार्यक्रम दिवंगत चिकित्सक गणपति मिश्र को हुआ समर्पित फोटो संख्या- 12 व 13परिचय-गीत प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थित श्रोता. दरभंगा. शिखा साहित्य संस्कृति मंच, दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय एमएमटीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement