दुकान में लूटपाट कर आगजनी
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के भरत चौक स्थित आनंद जलपान गृह में बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूअपाट कर दुकान में आग लगा दी. घटना के विरुद्ध दुकान मालिक आनंद साह के आवेदन पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. आवेदन में श्री साहु ने कहा कि शनिार की रात लगभग 11.30 बजे तीन -चार अज्ञात अपराधी दुकान में घुसकर वहां सोये मेरे पुत्र सुमन साहु से दुकान का चाबी एवं पैसा मांगा.
इंकार करने पर उसे अपने कब्जे में लेकर दुकान में जमकर लूटपाट किया तथा जाते-जाते दुकान के कन्वेंटर में आग लगा दिया. जिससे फोटो पहचान पत्र, गैस कार्ड , राशन कार्ड सहित कई कागजात जल गया. आवेदन में उन्होंने दुकान के दराज में रखे कुछ नकद राशि चोरी होने की भी बात कही है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थाना अध्यक्ष रामशंकर सिंह ने कहा कि घटना के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.