24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोईंछा भरने को उमड़ी महिलाएं

खोईंछा भरने को उमड़ी महिलाएं फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को भगवती का पट खुलते मां की दर्शन एवं खोईंछा भरने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगा है. नवरात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल का नजारा दिख रहा है. मंगलवार की अहले सुबह से क्षेत्र के नवादा दुर्गा मंदिर सहित […]

खोईंछा भरने को उमड़ी महिलाएं फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को भगवती का पट खुलते मां की दर्शन एवं खोईंछा भरने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगा है. नवरात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल का नजारा दिख रहा है. मंगलवार की अहले सुबह से क्षेत्र के नवादा दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुाअें का तांता लगा हुआ है. इसके अलावा नवादा भगवती स्थान, बेनीपुर दुर्गा स्थान में सैंकड़ों छागरों का बलि चढ़ाया गया. इससे पूरा क्षेत्र धार्मिक माहौल से ओतप्रोत हो रहा है. पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने खोईंछा भ्रने एवं कुंवारी भोजन का सिलसिला जारी है. रात में सभी मंदिरामें अष्टमी निशा पूजन किया जायेगा. कुंवारी कन्या भोजन का दिनभर होड़ मचा रहा. वैसे तो पूरे नवरात्रा में ग्रामीण क्षेत्र के घर कुंवारी कन्या भोजन एवं पूजन की परंपरा के अनुसार चल ही रहा है. फिर भी भगवती का पट खुलते कुंवारी भोजन की होड़ मची है. इसको लेकर कुंवारी कन्या की भी काफी मांग बढ़ गया. लोगो ंद्वारा खुशामद के बाद भी कुंवारी कन्या खाने को तैयार नहीं होता क्योंकि एक कन्या को कई बार भोजन करना पड़ता है. वैसे भले ही बेटी लोगों को भार स्वरूप लग रहा है पर नवरात्रा में जिनके घरदो चार-कुंवारी कन्या है, समाज में आज के दिन उनका पुछ एवं आदर बढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें