हयहट देवी स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेनीपुर : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे अधिक भीड़ प्रखंड के हैहट्ट देवी नवादा स्थान में देवी की सिंहासन की पूजा करने मिथिलांचल के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं का पूजा एवं बलिप्रदान काे लगी रही.
ज्ञात हो कि नवादा में प्रतिमा के बदले सदियों से यहां सिंहासन की पूजा होती है. यहां तो वैसे सालों भर सिंहासन की पूजाएवं बलिप्रदान के लिए मिथिलांचल से लेकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के तक के लोगों का आने का सिलसिला लगा रहता है, पर नवरात्रा के समय काफी भीड़ उमड़ पड़ता है. लोगों का ऐसी धारणा है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता है.
मिन्नत पूरा होन पर लोग यहां पुन: पूजा-जर्चना करने आते हैं. इसके अलावा क्षेत्र के बेनीपुर, अमैठी, बहेड़ा, जरिसों, डखराम आदि स्थानों पर बेलन्योति का जुलूस निकाला गया. मंगलवार को बेलतोड़ी के साथ मां दुर्गा का पट खुलेगा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सचिव अरूण कुमार झा ने बताया कि विगत 45 वर्षों से यहां ग्रामीण के सहयोग से शिवालय परिसर में दुर्गा की पूजा-अर्चना किया जाता है. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार भी आर्केस्ट्रा एवं ममता ठाकुर के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.