बेलन्योति आज, कल होगा माता दुर्गा का दर्शन साज-सज्जा से बढ़ी शहर की रौनक सजने लगी मेले की दुकानें फोटो संख्या- 12परिचय- सतरंगी रोशनी से नहाया दरभंगा टावर दरभंगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा का दर्शन श्रद्धालुओं को मंगलवार को होगा. इसके लिए भक्तों के हृदय में अभी से हिलोंरे उठ रही है. दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु आतुर नजर आ रहे हैं. बेलतोड़ी की रस्म अदायगी के बाद 20 अक्टूबर को माता का पट खुल जायेगा. भगवती के दर्शन होंगे. इसी दिन मध्य रात्रि में निशा पूजा होगी. ज्ञातव्य हो कि सोमवार यानि 19 अक्टूबर को बेलन्योति की जायेगी. पुरोहित तय बेल के वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर उसे निमंत्रण देंगे. इसके लिए सर्वोत्तम मुहूर्त्त संध्याकाल 6.15 बजे से रात्रि 9 बजे तक है. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जगह-जगह पूजा समितियों की ओर से कलश शोभायात्रा निकाली जाती है. गाजे-बाजे के साथ बेलन्योति के लिए श्रद्धालु निकलते हैं. इधर रविवार को भक्तों ने माता के छठे स्वरूप कात्यायिनी की पूजा आराधना की. पंचोपचार पूजन के पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. जप भी चलता रहा. दूसरी ओर पूजा पंडालों की साज-सज्जा से शहर की रौनक बढ़ गयी है. रंग-बिरंगे बिजली बल्ब के झालरों की टिमटिमाहट नयनाभिराम दृश्य उपस्थित कर रही है. वहीं पूजन स्थल की सजावट भव्यता दर्शा रही है. दरभंगा टावर, हसनचक, कटहलबाड़ी, बेंता, लक्ष्मीसागर, दोनार, चूनाभट्ठी, धर्मपुर, संकटमोचन धाम, कादिराबाद, दरभंगा जंकशन, उर्दू बाजार, केएम टैंक, नाका 6, मोगलपुरा सहित सभी पूजा पंडालों से सतरंगी छटा निखरने लगी है. पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा है. वहीं जगह-जगह मेले भी सजने लगे हैं. पुरानी बस स्टैंड में विशेष मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पोलो मैदान व कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर सहित विभिन्न स्थलों पर मेले की दुकानें सज-धजकर तैयार हो गयी हैं.
BREAKING NEWS
बेलन्योति आज, कल होगा माता दुर्गा का दर्शन
बेलन्योति आज, कल होगा माता दुर्गा का दर्शन साज-सज्जा से बढ़ी शहर की रौनक सजने लगी मेले की दुकानें फोटो संख्या- 12परिचय- सतरंगी रोशनी से नहाया दरभंगा टावर दरभंगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा का दर्शन श्रद्धालुओं को मंगलवार को होगा. इसके लिए भक्तों के हृदय में अभी से हिलोंरे उठ रही है. दर्शन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement