फोटोयुक्त मतदान परची से भी कर सकेंगे मतदान बीएलओ 25 से घर-घर जा बाटेंगे मतदान परचीदरभंगा. बीएलओ आपके घर पहुंचकर वोट डालने योग्य मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करायेंगे. उन्हें यह काम 25 अक्टूबर को शुरू करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने दिया है. मतदान पर्ची का इस्तेमाल मतदान के लिए दिये गये विकल्पों के रूप में भी किया जा सकता है. इसको लेकर मतदान पर्ची की अहमियत और भी बढ़ जाती है. जारी निर्देश में कहा गया है कि 23 अक्टूबर से बीडीओ बीएअओ के साथ बैठक कर बूथवार मतदान पर्ची वितरण का शिड्यूल तैयार करेंगे. फिर उसके अगले दिन 24 अक्टूबर को एआरओ और बीएलओ को पर्ची वितरण की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी और वितरण कार्य 25 अक्टूबर से आरंभ हो जायेगा. मतदान पर्ची परिवार के सदस्य ही लेंगेबीएलओ फोटोयुक्त मतदान पर्ची का वितरण संंबंधित परिवार के सदस्य को ही हस्तगत करायेंगे. इसके सख्त निर्देश दिये गये हैं. इतना ही नहीं मतदान पर्ची प्राप्त करने के बाद प्राप्तकर्त्ता के हस्ताक्षर भी पंजी पर लेना आवश्यक कर दिया गया है. अनपढ़ वोटरों या हस्ताक्षर नहीं कर सकने वाले मतदाताओं को पर्ची हस्तगत कराने के बाद बीएलओ को उनके बाएं अंगूठे का निशान प्राप्तकर्त्ता के स्थान पर लेना होगा. यहां स्पष्ट कर दिया गया है कि अंगूठे का निशान स्टाम्प पैड से ही लिया जायेगा. दूसरे प्रकार के निशान जैसे कालिख अथवा अन्य स्याही के निशान मान्य नहीं होंगे. निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को स्टाम्प पैड उपलब्ध करवाया है.बीएलओ साथ में रखेंगे अवितरित इपिकमतदाता पर्ची वितरण के दौरान बीएलओ को कई आवश्यक कार्रवाई पूरी करनी होगी. उन्हें फोटोयुक्त मतदाता सूची को साथ रखना होगा. भ्रमण के क्रम में मतदाता पंजी और आयोग द्वारा दिया गया झोला, पहचान पत्र भी साथ रखना होगा. फोटोयुक्त मतदान पर्ची वितरण के दौरान बीएलओ को उनके क्षेत्र में वितरित नहीं किये जा सके इपिक को भी साथ रखना होगा. ताकि अगर मतदाता उपलब्ध हो तो इपिक हस्तगत कराया जा सके. बीएलओ मतदान पर्ची वितरण के साथ साथ मतदाता से मतदान करने की अपील भी करेंगे. वे वोटरों को यह समझायेंगे कि फोटोयुक्त मतदान पर्ची का उपयोग मतदान के लिए भी किया जा सकता है. मतदान के 11 विकल्पों में यह भी शामिल है. निर्वाचन आयोग के इस पहल का प्रभाव पड़ने की उम्मीद की जा रही है. यहां वोटरों को यह बताया जरुरी है मतदान पर्ची की मूल प्रति से ही मतदान किया जा सकता है. उसके फोटोस्टेट या अन्य प्रति से नहीं. बूथ पर भी बीएलओ का लगेगा स्पेशल डेस्कबीएलओ को मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन हेल्प डेस्क के रूप में काम करना पड़ेगा. उनके डेस्क पर फोटोयुक्त मतदान पर्ची से वंचित मतदाता पहुंचकर मतदान पर्ची ले सकते हैं. यहां डेस्क पर मौजूद बीएलओ और उनके सहयोगी मतदाताओं को मतदाता सूची में चिह्नित कर मतदान पर्ची उपलब्ध करायेंगे. अगर कोई मतदाता अपने साथ इपिक लाना भूल गये तो परेशान न हो हेल्प डेस्क पर जाकर बीएलओ की मदद लें. इनके द्वारा निर्गत फोटोयुक्त मतदान पर्ची से उनका मतदान करा लिया जायेगा. मतदान के लिए घोषित तिथि को सुबह 6 बजे से ही बीएलओ को बूथाें पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हिदायत दी गयी है कि एक मतदाता को एक ही फोटोयुक्त मतदान पर्ची दिया जाये.
BREAKING NEWS
फोटोयुक्त मतदान परची से भी कर सकेंगे मतदान
फोटोयुक्त मतदान परची से भी कर सकेंगे मतदान बीएलओ 25 से घर-घर जा बाटेंगे मतदान परचीदरभंगा. बीएलओ आपके घर पहुंचकर वोट डालने योग्य मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करायेंगे. उन्हें यह काम 25 अक्टूबर को शुरू करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने दिया है. मतदान पर्ची का इस्तेमाल मतदान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement