मुहर्रम को ले चहल-पहल तेज जगह-जगह की जा रही तैयारी दरभंगा. हसन और हुसैनी की शहादत की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम की चहल-पहल बढ़ गयी है. मुहर्रम की तीसरी तारीख पर शहर के विभिन्न जगहों पर इसकी तैयारी देखने को मिली. झंडे की शक्ल में निशानों को स्थान ग्रहित कर दिया गया है. चांद-तारों की चमक निशानों में लहराती दिख रही है. तीसरी तारीख पर जिला मुहर्रम कमेटी किलाघाट कार्यालय पर पंडाल की आकृति अपने रूप की ओर तेजी से बढ़ रही है. जोर-शेर से इसका कार्य पूरा किया जा रहा है. जिला कमिटी के महासचिव जियाउर रहमान दुलारे के अनुसार इस बार सख्त रूख अपनाते हुए जिले के सभी मुहर्रम कमिटी को लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी गयी है. चुनावी सरगर्मी को लेकर जिला प्रशासन भी इस बार शहरवासियों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए कटिबद्ध है. जिन पुराने अखारा कमिटी के पास लाइसेंस हो वे अखाड़े के साथ लाइसेंस लेकर चलें एवं पुलिस के द्वारा जांच किये जाने पर उन्हें सहयोग करते हुए लाइसेंस प्रस्तुत करें. जिला कमिटी द्वारा लाइसेंस के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. रविवार को स्थानीय मौलवी मुहल्ला एवं साहसूपन में मुहर्रम का अभ्यासी खेल शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मुहर्रम को ले चहल-पहल तेज
मुहर्रम को ले चहल-पहल तेज जगह-जगह की जा रही तैयारी दरभंगा. हसन और हुसैनी की शहादत की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम की चहल-पहल बढ़ गयी है. मुहर्रम की तीसरी तारीख पर शहर के विभिन्न जगहों पर इसकी तैयारी देखने को मिली. झंडे की शक्ल में निशानों को स्थान ग्रहित कर दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement