मनीगाछी : समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को सकरी जंकशन का निरीक्षण किया. स्पेशल ट्रेन से 11.45 बजे अपने वरीय अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम सीधे स्टेशन मास्टर के कक्ष में गये. उन्होंने वहां से इलेक्ट्रोनिक सिग्नल की खराबी के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की.
साथ ही निर्देश दिया कि इसे अविलंब दूर करें. बार बार सिग्नल खराब होना ठीक बात नहीं है. डीआरएम ने स्टेशन पर व्याप्त गंदगी को देख चिंता प्रकट की. बताया गया कि पिछले 10 अक्टूबर से सफाई का कार्य बंद है. इस वजह से पूरा स्टेशन परिसर गंदगी से पटा हुआ है. प्लेटफार्म पर लगे हाई मास्ट लाइट के खराब रहने की शिकायत लोगों ने डीआरएम से की. साथ ही इसे अविलंब ठीक कराने का आग्रह किया. जिससे स्टेशन पर यात्रियों को रात के समय परेशानी न हो.