बीएमपी सिपाही ने लगाये संगीन आरोप
दरभंगा : बीएमपी के एक सिपाही ने अपने ही विभाग के कर्मियों पर कई संगीन आरोप लगाये हैं. मंडल कारा में तैनात अजय कुमार राम ने इस बाबत कहा है कि उसके साथ मंडल कारा में मारपीट की गयी.
इसकी शिकायत करने के लिए वे दरदर भटक रहे हैं. उनकी कोई नहीं सुन रहा. उनके मुताबिक लहेरियासराय थाना के साथ ही बीएमपी प्रधान सिटी एसपी के साथ ही एसएसपी से भी शिकायत की. हालांकि इस संबंध में संपर्क करने पर सिटी एसपी हर किशोर राय ने इस तरह की कोई भी शिकायत मिलने से इंकार किया है. वैसे पीडि़त के डीएमसीएच में उपचार होने की बात भी कही जा रही है.