भदुलिया टोला के लोगों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय फोटो : वोट बहिष्कार को लेकर प्रदर्शन करते लोग. बहेड़ी. बहेड़ी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 11 भदुलियां टोले के लोगों ने बुधवार को सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया. प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी की दूरी पर अवस्थित इस टोले के लोगों ने आजादी के 68 वर्ष बाद भी सड़क, बिजली एवं अन्य विकास कार्य से वंचित रहने को लेकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव में अपना मत नहीं डालने का निर्णय लिया है. इसको लेकर करीब सौ लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर बीडीओ को ज्ञापन दिया है. उल्लेखनीय है कि भदुलिया नदी के तटबंध पर अवस्थित इस टोले के लोगों को अभी भी कच्ची सड़कों पर चलना पड़ रहा है. जबकि इस टोले में 500 से अधिक परिवार बसे हुए हैं. गांव के रवींद्र कुमार, फुलेश्वर मंडल, सीता देवी, सुरेश मंडल, अंजू देवी, शंकर मंडल आदि ने कहा कि ब्लॉक मोड़ से करीब 300 फीट की दूरी पर एसएच 88 से सिरसिया होते इनाई को जोड़ने वाली इस सड़क का अब तक काली करण तो दूर अभी तक खरंजा करण भी नही हुआ है. जबकि इस टोले के सड़क किनारे आधा दर्जन से अधिक विभिन्न योजनाओं का बोर्ड लग चुका है लेकिन अब तक इस टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क की सुविधा नहीं मिल सकी है. लोगों ने अपने सांसद एवं विधायक पर भी आक्रोश व्यक्त कर कहा इन लोगों ने भी शिलान्यास आरंभ होने का आश्वासन देकर हमें ठगने का काम किया. इसको लेकर हमलोग सर्वसम्मति से इस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.
भदुलिया टोला के लोगों ने लिया वोट बहष्किार का नर्णिय
भदुलिया टोला के लोगों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय फोटो : वोट बहिष्कार को लेकर प्रदर्शन करते लोग. बहेड़ी. बहेड़ी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 11 भदुलियां टोले के लोगों ने बुधवार को सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया. प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी की दूरी पर अवस्थित इस टोले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement