दरभंगा : सेेंट्रल स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली 9- स्काउट एंड गाइड के कैडेटों के द्वारा निकाली गयी रैलीदरभंगा.
रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग संगठनों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस क्रम में भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से सुबह साढ़े सात बजे से जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
स्काउट का नेतृत्व गंगा यादव, कौशल किशोर, नीतीश कुमार, भरत कुमार, सत्येंद्र कुमार व आलोक कुमार कर रहे थे. जबकि गाइड का नेतृत्व गुलनाज परवीन, नजराना परवीन, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी कर रही थी. रैली में कैडेटों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मतदान करने की अपील के साथ साथ इसे अति आवश्यक काम बता रहे थे.
रैली राज उच्च विद्यालय से निकलकर हसन चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर 5, दोनार चौक, दरभंगा जंकशन, आयकर चौराहा, कटहलबाड़ी होते हुए पुन: राज उच्च विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला सचिव राजा राम सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, जिला मुख्य आयुक्त विपिन पाठक मौजूद थे.
दूसरी ओर नेहरु युवा केंद्र की ओर से शहरी क्षेत्र के दोनार, गंगासागर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बूथों पर पहुंचने और मतदान करने की याद दिलायी. इसका नेतृत्व रवि कुमार महतो ने किया. इधर यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी के तत्वावधान मेें आयोजित जागरूकता रैली में क्लब के सदस्यों के साथ साथ दरभंगा सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
रैली दरभंगा टावर से चलकर हसन चौक, आयकर चौराहा, मिर्जापुर, पूनम सिनेमा रोड, बड़ा बाजार, गांधी चौक व नीम चौक होते हुए पुन: टावर पहुंचकर कर संपन्न हुआ. रैली का संचालन एसएचए आब्दी, अभिषेक, नवनीत मनीष ने किया. रैली को हरी झंडी क्लब के महासचिव अभय कुमार कश्यप, नंदकिशोर बोहरा और बद्री प्रसाद मंसरिया ने दिखा कर रवाना किया. इधर केवटी प्रखंड के आदर्श समाज उत्थान सेवा संस्थान रनवे की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली को बीडीओ तौकीर हासमी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली प्रखंड मुख्यालय, बनबारी चौक होते हुए पुन: रनवे पहुंची. रैली में काफी संख्या में महिला व छात्र उपस्थित थे. रैली का नेतृत्व आनंद कुमार यादव व संतोष कुमार ने किया.