बेनीपुर : किसानों को भले ही प्रथम किश्त का डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली पर प्रखंड प्रशासन जिला से द्वितीय किश्त की मांग कर आला अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने में जुटा हुआ है. ज्ञात हो कि मौसम की बेरूखी के कारण क्षेत्र में कम बारिश होने पर सरकार द्वारा डीजल अनुदान के […]
बेनीपुर : किसानों को भले ही प्रथम किश्त का डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली पर प्रखंड प्रशासन जिला से द्वितीय किश्त की मांग कर आला अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने में जुटा हुआ है.
ज्ञात हो कि मौसम की बेरूखी के कारण क्षेत्र में कम बारिश होने पर सरकार द्वारा डीजल अनुदान के लिए 21 लाख रुपये महीनों पूर्व उपलब्ध करा दिया गया. पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण अबतक एक भी किसानों को नहीं मिला है.
उपर से बीएओ द्वारा जिला से द्वितीय किश्त के लिए 51 लाख रुपये की मांग जिला से कर दिया है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रखंड प्रशासन अपनी वाहवाही के लिए जिला से मांग कर दी. नियमानुसार प्रथम किश्त के भुगतान के बाद ही द्वितीय किश्त की मांग करना है,
पर यदि प्रथम किश्त का भुगतान हुआ नहीं तो किस आधार पर इसका मांग कर दिया गया है. इस संंबंध में पूछने पर बीएओ अशोक कुमार ने कहा कि 28 सितंबर को 11 पंचायत के 1374 किसानों के लिए 9 लाख 49 हजार 800 रुपये का आरटीजीएस के लिए बैंक को उपलब्ध करा दिया गया है
तथा 11 पंचायत के 1768 किसानों के लए 9 लाख 82 हजार 500 का विपत्र कोषागार में लंबित पड़ा है. इसके अलावा 7556 किसानों का आवेदन कार्यालय में पड़ा है.
इसके लिए जिला के निर्देश पर 51 लाख 96 हजार 500 रुपये का डिमांड पत्र भेजा हूं.