24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के स्वच्छता मानक को कब पूरा करेगा शहर

दरभंगा : स्वच्छता अभियान को शुरू हुए एक वर्ष बीत गये. इस दौरान दौरान पीएम ने स्मार्ट सिटी के लिए भी राज्यों से शहरों का चयन किया, लेकिन इसमें भी समुचित परफॉरमेंस नहीं होने से दरभंगा पिछड़ गया. दिनानुदिन क्षेत्रफल एवं आबादी में वृद्धि तथा उसके अनुरूप सफाई एवं अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने […]

दरभंगा : स्वच्छता अभियान को शुरू हुए एक वर्ष बीत गये. इस दौरान दौरान पीएम ने स्मार्ट सिटी के लिए भी राज्यों से शहरों का चयन किया, लेकिन इसमें भी समुचित परफॉरमेंस नहीं होने से दरभंगा पिछड़ गया.

दिनानुदिन क्षेत्रफल एवं आबादी में वृद्धि तथा उसके अनुरूप सफाई एवं अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने से स्थिति दिनानुदिन बदतर ही होती जा रही है.

एक वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने नगर आयुक्त के रूप में आये महेंंद्र कुमार (आइएएस) ने कार्यालय की कार्य संस्कृति एवं कार्यालय परिसर को चकाचक कर दिया.

उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए वुडकू के माध्यम से करीब 1.60 करोड़ से सफाई उपस्करों की खरीदने की प्रक्रिया शुरू की. इनमें से अबतक 16 ऑटो ट्रीपर एवं 100 रिक्सा माउंटेड ठेला की ही आपूर्ति की गयी है.

दो एनएच व तीन एसएच से जुड़ा है शहर

प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा शहर 19.18 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है. इसके उत्तरी-पूर्वी भाग में एनएच 57 तथा उत्तरी भाग में एनएच 105 है.

इसी तरह तीन एसएच है. एसएच 50, एसएच 56 एवं एसएच 75 भी शहर के पूर्वी एवं दक्षिणी-पश्चिमी भाग से गुजरती है. इसके अलावा यहां वायु सेना केंद्र, दो विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय है. शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कॉलेज हैं.

नियमित नहीं किया जाता है कूड़ा का उठाव

शहर से तीन प्रमुख सड़क वीआइपी रोड, पीबीएम रोड एवं एलएन मिश्रा रोड सहित कुछ वीआइपी मुहल्लों को छोड़कर कहीं भी नियमित रूप से कूड़ा का उठाव नहीं होता. मरम्मत बिना निगम के कई ट्रैक्टर गोदाम में बंद है और भाड़े के छह ट्रैक्टरों से कचरा उठाव किया जाता है. ऐसी स्थिति में सप्ताह में दो से तीन दिन ही वार्डों से कचरा का उठाव होता है.

नहीं बना डंपिंग ग्राउंड

करीब दस वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने कचरा प्रबंधन केलिए 50 लाख रुपये दिया था. इससे कचरा प्रबंधन के लिए जमीन खरीदनी थी. लेकिन 10 वर्ष बाद भी जमीन की खरीदारी नहीं होने से सड़क किनारे जहा-तहां कचरा गिराये जा रहे हैं. इस कारण कई बार ट्रैक्टर चालक एवं सफाई कर्मी प्रताड़ित भी होते हैं. इन स्थितियों से वाकिफ होते हुए भी निगम प्रशासन इस दिशा में मौन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें