समस्तीपुर : चुनाव को लेकर जारी वाहन जांच के क्रम में बुधवार को अल्टो से 59.30 लाख रुपये जब्त किया गया. जांच के दौरान यह रुपये यूको बैंक का निकला. जिसके बाद रुपये वापस बैंक को कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डीएम आवास के सामने अर्द्धसैनिक बलों के साथ नगर थाने की पुलिस वाहनों […]
समस्तीपुर : चुनाव को लेकर जारी वाहन जांच के क्रम में बुधवार को अल्टो से 59.30 लाख रुपये जब्त किया गया. जांच के दौरान यह रुपये यूको बैंक का निकला. जिसके बाद रुपये वापस बैंक को कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार डीएम आवास के सामने अर्द्धसैनिक बलों के साथ नगर थाने की पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही थी. इस क्रम में समस्तीपुर पहुंचे आल्टो को रोक कर जांच पड़ताल की गयी. इसमें कार में रखे दो बाक्स देखा गया. संदेह होने पर सेना के जवानों ने रुपये के बावत पूछताछ की.
बताया गया कि इस बाक्स में यूको बैंक के 59 लाख 30 हजार रुपये हैं. जिसे बैंक में जमा कराने को लेकर ले जाया जा रहा है. संदेह होने पर मौजूद दंडाधिकारी राजू कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी मुरसीद आलम खां उस बाक्स को लेकर एसबीआई की मुख्य शाखा में ले गये.
जहां जांच पड़ताल के दौरान रुपये यूको बैंक का ही पाया गया. जिसके बाद पदाधिकारियों ने रुपये को मुक्त कर दिया. जिसके बाद कुछ देर के लिए इस रुपये को लेकर मची हलचल पर ब्रेक लग सका.
इस बीच इस रुपये को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी थी.इधर, पुलिस पदाधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम बिना सुरक्षा गार्ड के ले जाने पर सवाल खड़ा करते हुए रुपये ले जा रहे कर्मी को सावधान किया. पदाधिकारियों का कहना था कि बिना पुलिस की सहायता के इतनी बड़ी रकम ले जाना उचित नहीं है.