24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय बैडमिंटन में खिलाड़ी दिखा रहे जलवा

जिला में चल रहे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने जलवे दिखा रहे हैं. उम्दा खेल का खेल प्रेमी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार को 39 मैचों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खिताबी भिड़ंत की अपनी आस को जिंदा रखने का भरपूर प्रयास किया. सनद रहे कि इसका फाइनल सोमवार […]

जिला में चल रहे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने जलवे दिखा रहे हैं. उम्दा खेल का खेल प्रेमी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार को 39 मैचों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खिताबी भिड़ंत की अपनी आस को जिंदा रखने का भरपूर प्रयास किया.

सनद रहे कि इसका फाइनल सोमवार 17 अगस्त को होना है. इसी के साथ इस स्टेट लेवल चैंपियनशिप का समापन भी हो जायेगा. जानकारी के अनुसार रविवार को बालक वर्ग के युगल मुकाबले में अंडर 19 में आदित्य चंद्र व शुभम कुमार सिंह की जोड़ी ने अंकित कुमार व शांतनु कुमार को 21-16, 21-18 से हरा दिया.

इसके साथ ही आशीष रमण व दिनेश खान को जोड़ी ने 22-20 व 21-15 से कुंदन कुमार सिंह व पवन कुमार की जोड़ी को पराजित कर दिया. अमीश कुमार व उदय रंजन को अंकित राज व किशोर कुणाल के विरुद्ध वाक ओवर मिल गया.

इसी तरह अंकित व नीतीश ने युग मुकाबला जीता. वहीं आकाश ठाकुर, दिग्विजय गिरि,राहुल कुमार 2, प्रतीक, सिद्धार्थ भूषण, तवरेज, तुषार सेतु, गौतम केसरी, सिमरन सिंह, तृप्ति सिंह, आकांक्षा सहित अन्य ने अपने मुकाबले में अपनी जीत हासिल कर अपनी उम्मीद जिंदा रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें