28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज व ट्रिपिंग बनता जा रहा नासूर

दरभंगा. मंगलवार सुबह से ही बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल थी. दिन के 9.30 बजे तक लोगों को बिजली आने का इंतजार था. गृहिणी भी उसी इंतजार में बैठी थी, क्योंकि स्टोर किया गया पानी खत्म हो गया था. लोग परिवार के अनुरोध पर बिजली चालू होने संबंधी जानकारी के लिए कनीय अभियंता […]

दरभंगा. मंगलवार सुबह से ही बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल थी. दिन के 9.30 बजे तक लोगों को बिजली आने का इंतजार था.

गृहिणी भी उसी इंतजार में बैठी थी, क्योंकि स्टोर किया गया पानी खत्म हो गया था. लोग परिवार के अनुरोध पर बिजली चालू होने संबंधी जानकारी के लिए कनीय अभियंता का नंबर मिलाते हैं, लेकिन बार-बार पूरी घंटी होकर कॉल कट जाता है, कॉल रिसीव नहीं होता.
इसी बीच 9.50 बजे बिजली आती है. 50 मिनट उपलब्धता के बाद पुन: वह गुल हो जाती है. इस सिलसिले में सुबह से दोपहर 1.10 बजे तक मात्र ढाई घंटे बिजली आपूर्ति शिवधारा फीडर को की गयी. इस अवधि में मेन लाइन का ट्रिपिंग 9 बार हुआ.
यह ट्रिपिंग गंगवाड़ा एवं बेला फीडर के बीच 33 केवीए एवं 11 केवीए लाइन का था.
शहरवासियों को सबसे अधिक बिजली की जरूरत पानी स्टोर करने के लिए रहती है. लेकिन सप्ताह में लगभग तीन से चार दिन तो निश्चित रूप से सुबह से दिन के 10 बजे तक बिजली गुल रहती है. इससे सर्वाधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चे, कर्मचारी को होती है जो ससमय तैयार भी नहीं हो पाते.
दावा 24 घंटे का, आपूर्ति 20 घंटे भी नहीं
उत्तर बिहार में दरभंगा पहला ऐसा शहर है, जिसे 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा विभागीय अभियंता कर रहे हैं. करीब छह माह से शहर में चल रहे पोल-तार की मरम्मत एवं लोडेड ट्रांसफॉर्मर के बदले अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण लगातार दिनभर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. खासकर रविवार के दिन तो निश्चित रूप से पांच से छह घंटे बिजली गुल रहना विद्युतकर्मियों ने इसे निर्धारित कर रखा है.
इसके कारण लगभग प्रत्येक रविवार को लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं. मंगलवार को सुबह से शाम पांच बजे तक शिवधारा फीडर से मात्र पांच घंटे बिजली आपूर्ति की गयी. सुबह 7 से 9.50 तक शिवधारा फीडर के एक फेज की खराबी से लाइन होल्ड नहीं कर रहा था. इसके कारण मेन लाइन नौ बार ट्रिप किया.
इसी तरह अर्बन पावर सब स्टेशन में इमरजेंसी एवं दोनार एक -एक बार तथा गुल्लोबाड़ा फीडर पांच बार ट्रिप किया. विभागीय अभियंता इस ट्रिपिंग के कारण आधा घंटा या उससे अधिक आपूर्ति प्रभावित को ब्रेक डाउन नहीं मानते और उनके रजिस्टर में आपूर्ति अहर्निश बताया जाता है. जबकि उपभोक्ता को घोषणा के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें