लागोपुर गांव में सोये अवस्था में कर लिया गया था किशोर का अपहरण
बहेड़ी : थाना क्षेत्र के लागोपुर गांव में गत 29 जुलाई की रात 15 वर्षीय सचिन के कथित अपहरण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. सुबह 5 बजे ही बैंच डेक्स एवं टायर को जला कर बहेड़ी-लहेरियासराय पथ पर आवाजाही ठप कर दी. जाम के छह घंटे बाद दारोगा एनके राम के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझा कर एक घंटे बाद परिचालन बहाल करवाया. जाम के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पिक आवर में लगी इस जाम के कारण कई मुसाफिरों की ट्रेन छूट गयी तथा कई कोर्ट में हाजिरी बजाने से वंचित रह गए.
यह है मामला
उमस भड़ी गर्मी में गांव के रामलखन मंडल के दरवाजे पर चंदन, नंदन, कुदंन सहित अन्य लड़कों के साथ सचिन भी सो गया. रात करीब एक बजे रामलखन की नींद खुली तो उन्होंने चौकी पर सो रहे लड़कों के बीच एक अज्ञात आदमी को देख कर हल्ला किया. इतने में वह वहां से भाग गया.
हल्ला सुन अन्य लड़कों की नींद खुल गयी, लेकिन उसमें मिथिलेश मंडल का लड़का सचिन नहीं मिला. लोगों ने रात में ही उसकी खोज शुरू कर दी. बाद में उसे घटना स्थल से करीब ही दहौरा नाशी के किनारे खड़होर में हाथ-पांव बांधे अवस्था बरामद किया गया. सचिन का मुंह उसी की गंजी को फाड़ कर बांध दिया गया था. लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती करा दिया. काफी मशक्कत के बाद उसे होश आया.
अनुसंधान में जुटी पुलिस
सड़क जाम को छुड़ाने के लिए आयी पुलिस ने सचिन को इलाज के लिए पीएचसी ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसका बयान भी दर्ज किया. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. इस संबंध में काण्ड अंकित कर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.
बिजली विभाग के रवैये से उपभोक्ता नाराज
बिरौल. बिजली विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही के कारण मनौर भौराम पंचायत के कमलपुर के आक्रोशित बिजली उपभोक्ता सड़क पर उतर गये. घंटों कुशेश्वरस्थान-लहेरियासराय मुख्य मार्ग को जाम रखा. प्रखंड प्रशासन के काफी समझाने के बावजूद लोग नहीं माने.
अतंत: प्रशासान को सख्त रवैया अपनाना पड़ा. इसके बाद सड़क को जाम से मुक्त किया गया. मालूम हो कि गुरूवार को कमलपुर गांव में विधायक गोपाल जी ठाकुर के ऐक्छिक कोष से एक सौ केवीए का ट्रांस्फार्मर लगा दिया गया. विभाग ने उस ट्रांसफार्मर से दूसरे गांव तलवाड़ा के उपभोक्ताओं को बिजनी आपूत्तर्ि का निर्णय ले लिया.
इसका विरोध स्थानीय उपभोक्ताओं ने किया, लेकिन उपभोक्ता की बात मानने के लिये विभाग तैयार नहीं हुआ. इसी पर आक्रोशित कमलपुर गांव के लोग सड़क पर उतर आये और दो बजे दिन में सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना पाते ही बिजली विभाग के एसडीओ वरूण कुमार, जेई मौके पर पहुचे. लोग नहीं माने तो इसकी जानकारी उन्होंने एसडीओ मो शफीक को दी.
उन्होंने बीडीओ रजत किशोर सिंह और सीओ सूर्यकांत को भेजा. दोनो पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत किया.