बहेड़ी. भगवतीपुर गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 132 का संचालन एक पखवाड़े से ठप है. सेविका पति हरेकृष्ण यादव एवं नवल सिंह के बीच 14 जुलाई को हुए विवाद में फूस की झोपड़ी में चल रहा केन्द्र जल कर राख हो गया था. यह झोपड़ी सेविका कौशल्या की अपनी जमीन में बनी थी. झोपड़ी कैसे जली इसका सुराग पुलिस अनुसंधान से ही ज्ञात हो सकता है. हायाघाट थाना में इन दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर काण्ड अंकित कराया गया था. सेविका की घर के दीवार से सटे मिट्टी भराई को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. जिन्हें हायाघाट पीएचसी से इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाघ्यक्ष ने कहा कि सुपरविजन होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस बीच बहेड़ी बीडीओ विनय कुमार सिंह केन्द्र संचालन को लेकर कल केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां सेविका ने बताया कि मात्र दो बच्चे यहां आते हैं. जिन्हें पढाने के बाद वे अपने घर से पोषाहार भी दे रही है. सीडीपीओ के निर्देश पर पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी ने केन्द्र के सुचारु संचालन के लिए ग्रामीणों से वार्ता की.ू लेकिन कोई नतीजा नही निकला. कथित अगलगी की घटना को लेकर एक पक्ष के अभिभावक नौनिहाल को केन्द्र पर नही भेजना चाह रहे है.
एक पखवारे से ठप है आंगनबाड़ी केन्द्र
बहेड़ी. भगवतीपुर गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 132 का संचालन एक पखवाड़े से ठप है. सेविका पति हरेकृष्ण यादव एवं नवल सिंह के बीच 14 जुलाई को हुए विवाद में फूस की झोपड़ी में चल रहा केन्द्र जल कर राख हो गया था. यह झोपड़ी सेविका कौशल्या की अपनी जमीन में बनी थी. झोपड़ी कैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement