28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ता जा रहा है अपराध का ग्राफ

दरभंगा : जिले में बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस पदाधिकारी सिर्फ मामले के उद्भेदन व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कह अपने दायित्व की इतिश्री कर देते हैं. यही वजह है कि लगातार हत्या, डकैती, लूट सरीखे संगीन अपराधों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन महीने […]

दरभंगा : जिले में बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस पदाधिकारी सिर्फ मामले के उद्भेदन व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कह अपने दायित्व की इतिश्री कर देते हैं. यही वजह है कि लगातार हत्या, डकैती, लूट सरीखे संगीन अपराधों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
पिछले तीन महीने के ग्राफ पर नजर डालें तो जिले की पुलिसिंग की हकीकत सामने आ जायेगी. इन तीन माह में 23 लोगों की अपराधियों ने हत्या कर दी. वहीं 78 घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
इस बीच वाहन चोरी की घटनाएं भी काफी हुई. 41 वाहन लेकर चोर फरार हो गये. अमन पसंद जिलावासी बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से खौफजदा हैं. महकमा इस दिशा में संजीदा नजर नहीं आ रहा. वारदात होने के बाद पुलिसिया कार्रवाई की झलक जरूर मिलती है, लेकिन इस पर नकेल कसने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाये जा रहे.
रात्रि गश्ती इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. स्थिति यह है कि रात के अंधेरे में सड़क पर पुलिस की गाड़ी कहीं नहीं दिखती. शहर में तो आधी रात से पहले तक कुछ थानों की गाड़ी चौक-चौराहे पर खड़ी मिल भी जाती है, लेकिन क्षेत्रवासियों के अनुसार ग्रामीण इलाके में अरसे से रात्रि गश्ती होती नजर नहीं आयी.
वाहन चोरी पर नकेल नहीं
इस बीच वाहन चोरी की भी दर्जनों घटनाएं हुई. वाहन चोर गिरोह ने जिले से 41 वाहनों को अपना निशाना बना डाला. अप्रैल को याद करें तो इस माह में 9 वाहनों को चोर ले उड़े. वहीं मई में 17 व जून में 15 वाहन चोरी चली गयी.
सामने आये अपहरण के 32 मामले
इन तीन महीने में अपहरण के 32 मामले सामने आये. हालांकि इसमें फिरौती के लिए अपहरण का एक भी मामला शामिल नहीं था. सामान्य अपहरण के 32 एफआइआर विभिन्न थानों में दर्ज की गयी. इससे परेशानी साफ देखी जा सकती है.
लंबी होती जा रही है आपराधिक वारदातों की फेहरिस्त
आपराधिक वारदातों की फेहरिस्त लंबी ही होती जा रही है. चालू माह में 11 जुलाई को लहेरियासराय व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
वहीं 13 जुलाई की रात में एक निजी स्कूल संचालक की हत्या का मामला प्रकाश में आया. वाहन चोरी की घटना की सूची में 12 जुलाई एक और घटना जुड़ गयी. वाहन चारों ने विवि थाना क्षेत्र के बेलादुल्ला निवासी सुशील कुमार दास के पुत्र राजेश्वर कुमार कर्ण के पैशन प्रो मोटरसाइकिल को उड़ा लिया. वहीं सदर थाना क्षेत्र के भलनी गांव निवासी मो एजाज एवं मो मुमताज के बंद घरों में भीषण चोरी की घटना हो गयी.
घटनाओं से लोगों में बढ़ रहा खौफ
पिछले तीन माह में जिले में हत्या की 23 घटनाएं हुई. शांत जिला में शुमार इस क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में हत्या होने से लोगों के दिलों में खौफ बैठ गया है. सूत्रों के अनुसार गत अप्रैल महीने में आठ लोगों की हत्या कर दी गयी.
वहीं मई में भी आठ लोगों को जान अपराधियों ने ले ली. अपराधियों के हाथों जून में सात लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. गत जून माह की घटनाओं पर नजर डालें तो सदर, बहेड़ा व बिरौल थाना क्षेत्र में दो-दो लोगों की हत्या हुई. वहीं जाले में एक लोग की हत्या हो गयी.
नहीं थम रहीं चोरी की घटनाएं
जिला में चोरी की घटना लगातार हो रही है. प्राय: सभी थाना क्षेत्र के लोग इस नजरिये से खुद को सुरक्षित नहीं महसूस रहे. अधिकांश घरों में उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जब गृहस्वामी घर से बाहर होते हैं. अप्रैल से जून तक जिले में 78 घरों में चोरी हुई. इसमें अप्रैल में 29, मई में 22 व जून में 27 घरों को चोरों ने अपना निशान बनाया. इसमें लाखों नकदी व सामान चोरी चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें