कुशेश्वरस्थान : प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता शिव कुमार राउत ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. आरटीपीएस काउंटर के औचक निरीक्षण में एक काउंटर बंद पाया गया. बंद पाये गये काउंटर के कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सीओ कृष्ण कुमार सिंह को एडीएम ने दिया. एडीएम श्री राउत ने बताया कि सीओ, बीडीओ, एमओ एवं सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ बैठक कर राशन-किरासन कूपन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि विवाद, दखल देहानी, फसल क्षति मुआवजा वितरण एवं खाद्यान्न उठाव सहित अन्य कार्यों की विभागवार समीक्षा की गयी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं इंदिरा आवास की स्थिति में सुधार लाने की हिदायत बीडीओ को दिया. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चोरी होने का औराही के पंचाायत सचिव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम श्री राउत ने राशि वितरण के बाद प्रखंड में राशि नहीं जमा कर कई माह से अपने पास रखकर चोरी का मामला दर्ज कराने को संदेहास्पद बताते हुए पंचायत सचिव त्रिलोकनाथ चौधरी के विरूद्ध गहन जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजने का निर्देश दिया. इस मौके पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, एमओ शिवधारी प्रसाद साह, सहायक गोदाम प्रबंधक संजय कुमार, प्रभारी सीआइ गौतम सेन गुप्ता, बीडीओ सहित कई कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
औचक निरीक्षण में बंद मिला आरटीपीएस काउंटर
कुशेश्वरस्थान : प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता शिव कुमार राउत ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. आरटीपीएस काउंटर के औचक निरीक्षण में एक काउंटर बंद पाया गया. बंद पाये गये काउंटर के कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सीओ कृष्ण कुमार सिंह को एडीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement