कहा, उन्हीं की प्रताड़ना से तंग हो भागी थी घर सेबहेड़ी : धनौली गांव की देवर-भाभी के मामले में पुलिस ने रविवार को भाभी का मेडिकल जांच कराया. सोमवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर दफा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. पुलिसिया पूछताछ में देवर और भाभी दोनों अपने को पाक साफ बताते हुए महिला ने अपने जेठ एवं जेठानी पर सारा मामला थोप दिया. उसने आरोप लगाया कि उसके जेठ एवं जेठानी दोनों शिक्षक हैं, जबकि उसके पति कम पढ़े-लिखे होने के कारण राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्हें तीन लड़की होने के बाद पारिवारिक प्राताड़ना और बढ़ गयी, जिसमें जेठ और जेठानी की प्रताड़ना से तंग आकर वह कई बार भाग कर अपने मायके जा चुकी है. एक पखवाड़ा पहले वह प्रताड़ना से तंग आकर घर से निकली तो पिछे से उसके चचेरे देवर भी साथ लग गया. उसके समझाने- बुझाने के बाद जब देवर के साथ घर लौटी तो जेठ- जेठानी के इशारे पर घर के लोगों ने उन दोनों की जम कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. देवर ने भी पुलिस को कमोबेस इसी तरह की बात बतायी. थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि कोर्ट के बयान के बाद ही इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
महिला ने जेठ-जेठानी को कि या अरोपित
कहा, उन्हीं की प्रताड़ना से तंग हो भागी थी घर सेबहेड़ी : धनौली गांव की देवर-भाभी के मामले में पुलिस ने रविवार को भाभी का मेडिकल जांच कराया. सोमवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर दफा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. पुलिसिया पूछताछ में देवर और भाभी दोनों अपने को पाक साफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement