28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- वीसी की योग्यता मामले की अंतिम सुनवाई कल

दरभंगा : लनामिवि के वीसी डा. साकेत कुशवाहा की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मामले की उच्च न्यायालय में अंतिम सुनवाई 8 जुलाई को होनी है. सुनवाई के बाद इस मामले में उच्च न्यायालय के आनेवाले आदेश पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. विवि परिसर एवं शिक्षा जगत में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ […]

दरभंगा : लनामिवि के वीसी डा. साकेत कुशवाहा की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मामले की उच्च न्यायालय में अंतिम सुनवाई 8 जुलाई को होनी है. सुनवाई के बाद इस मामले में उच्च न्यायालय के आनेवाले आदेश पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. विवि परिसर एवं शिक्षा जगत में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फैसले पर वीसी की नियुक्ति की वैधता का निर्णय भी टिका हुआ है. जानकारी के अनुसार एक जुलाई को मामले की सुनवाई के दौरान अंतिम सुनवाई के लिए कोर्ट ने 8 जुलाई की तिथि तय की थी. इधर वीसी भी मुख्यालय से बाहर हैं. सूत्रों क ी माने तो वीसी डा. कुशवाहा का भविष्य इस मामले के निर्णय पर टिका हुआ है. मामले में कोर्ट वीसी से मैट्रिक से लेकर उनकी उच्चत्तम शिक्षा एवं अनुभव से संबंधित दस्तावेज पहले ही तलब कर चुकी है. साथ ही इस मामले में कोर्ट राजभवन एवं यूजीसी से भी पक्ष ले चुकी है. अब 8 जुलाई को अंतिम सुनवाई शुरू होगी. बता दें कि विवि के ही एक छात्र प्रभात कु मार की ओर से 8 दिसंबर 2014 को उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी 21974/14 दायर किया गया था. इस वाद में वीसी पद पर नियुक्ति के लिए डा. कुशवाहा के आवेदन में दर्शाये गये योग्यता पर सवाल उठाया गया है. आवेदक का आरोप है कि डा. कुशवाहा वीसी बनने के लिए वांछित 10 वर्ष की शैक्षणिक योग्यता को पूरी नहीं करते. वहीं नाइजीरिया के शैक्षणिक अनुभव को भी उन्होंने आवेदन में दर्शाया है. कोर्ट के समक्ष यह सवाल उठाया गया है कि क्या नाइजीरिया का शैक्षणिक अनुभव भारतीय परिदृश्य में उसी रूप में मान्य होगा या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें