दरभंगाः दुर्गा पूजा शुरू होने में मात्र दो दिन शेष रह गये हैं. लिहाजा इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. श्रद्धालुओं ने जहां पूजन सामग्री का जुगाड़ शुरू कर दिया है. वहीं इस अवसर पर नये वस्त्र की खरीदारी भी कर रहे हैं. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पर्व पर ग्राहकों की डिमांड पूरी करने को लेकर बाजार भी तैयार है. व्यवसायियों ने अपना गोदाम फुल कर रखा है. इस साल करीब 10 करोड़ के कारोबार की तैयारी है.
नये वस्त्रों की खरीदारी की परंपरा
दुर्गा पूजा पर नये वस्त्र की खरीदारी का चलन है. प्राय: सभी परिवार में नये कपड़े इस मौके पर खरीदे जाते हैं. जहां मैया का खोइंछा भरने के लिये महिलाएं नयी साड़ी खरीदती हैं, वहीं खासकर बच्चों के लिये नये कपड़े लिये जाते हैं.
महंगाई पर चलन भारी
महंगाई की चौतरफा मार झेलने के बावजूद लोग इस परंपरा का निर्वाह उत्साह के साथ कर रहे हैं. लिहाजा कपड़ों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी है. सुबह दुकान का शटर उठने के साथ खरीदारों का पहुंचना शुरू हो जाता है. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता है.
कीमत में 15 फीसदी इजाफा
महंगाई का असर रेडिमेड कपड़ों पर भी है. पिछले साल की तुलना में इस साल कपड़ों की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत उछाल आया है. इससे ग्राहक के साथ व्यवसायी भी परेशान हैं. खरीदारों को जहां अभी खरीदारी के लिये जेब ढीली करनी पड़ रही है, वहीं व्यवसायियों को माल मंगवाने में पहले ही ज्यादा पैसे लगाने पड़े.
महानगरों से आता माल
दरभंगा टावर अवस्थित एक प्रतिष्ठित रेडिमेड दुकानदार गोपाल कुमार बताते हैं, बाजार को ध्यान में रखकर नये कपड़ों की पूरी खेप मंगा रखा है. मूल रूप से मुंबई, दिल्ली तथा कोलकाता से कपड़े मंगवाये हैं. वैसे लुधियाना से भी कपड़े मंगवाये जाते हैं. कुछ स्थापित कंपनी माल भिजवा देते हैं.
10 करोड़ के व्यवसाय का अनुमान
व्यवसाय से जुड़े लोगों की माने तो प्रतिदिन फिलहाल 60 से 70 लाख का कारोबार हो रहा है. कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं जिसका ट्रांजेक्शन 10 से 13 लाख है. इस आधार पर कम से कम 10 करोड़ के व्यवसाय का अनुमान है.
और तेज होगा कारोबार
इस साल जिंस-शर्ट की ब्रिकी खूब हो रही है. लड़कियों की भी पहली पसंद यही परिधान बन गया है. वैसे सलवार-सूट की भी बिक्री खूब हो रही है. बच्चे हों या जवान इनके लिये कमोवेश इसी परिधान की खरीदारी हो रही है. आनेवाले दिनों में कारोबार और तेज होने के आसार हैं. वैसे ग्राहकों से अभी ही बाजार गुलजार हो रहा है.
एसएम प्लाजा के प्रबंधक सोनू ठाकुर ने बताया कि नवरात्र के स्वागत की पूरी तैयारी है. हमने नये डिजाइन के कपड़ों की फूल रेंज देश के महानगरों से मंगायी है. ए वन में कुछ ऐसी चीजें लायी गयीं हैं, जिन्हें दरभंगा के बाजार में पहली बार उतारा गया है. इनमें कपड़े, ड्राइफूट, क्रॉकरी आदि प्रमुख हैं. निश्चित खरीदारी पर इनाम भी रखा गया है. एसएम प्लाजा में ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किग की बेहतरीन व्यवस्था भी की गयी है.