30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को ले कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा . ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बिहार एवं दरभंगा एवं मधुबनी की इप्टा इकाई के सहयोग से प्रमंडल स्तरीय लोकनृत्य गाथा नाच प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय डीएमसीएच ऑडिटोरियम में किया गया. बिहार एक विरासत महोत्सव 2016 के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर के क लाकारों की नृत्य प्रतियोगिता एवं स्कूली बच्चों के […]

दरभंगा . ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बिहार एवं दरभंगा एवं मधुबनी की इप्टा इकाई के सहयोग से प्रमंडल स्तरीय लोकनृत्य गाथा नाच प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय डीएमसीएच ऑडिटोरियम में किया गया. बिहार एक विरासत महोत्सव 2016 के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर के क लाकारों की नृत्य प्रतियोगिता एवं स्कूली बच्चों के लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें मधुबनी के तीन तथा दरभंगा के 14 नृत्य मंडली ने हिस्सा लिया. प्रथम स्थान लोककला कु ंभ मधुबनी को झिझिया नृत्य के लिए, दूसरा स्थान राजा सलहेश नाच के लिए मिथिला जागृति मंच को, तथा तीसरा स्थान दरभंगा के नटराज डांस एकेडमी को डोमकच के लिए प्राप्त हुआ. ये सभी टीमें पटना में आयोजित होने वाले ग्रैंडफिनाले में हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी में आयोजित की गयी स्कूली बच्चों के लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रो ंने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें जूनियर गू्रप में पेंटिंग का प्रथम स्थान जीएसएस मेरी के ओम मधांशु सिंह, इसी स्कूल की शाव्या चौधरी ने दूसरा स्थान तथा डीपीएस के उत्कर्ष कुमार झा को तीसरा स्थान हासिल हुआ. सीनियर गु्रप मेें डीएवी के छात्रा गायत्री झा प्रथम, डीपीएस के अनुराग को द्वितीय तथा डीएवी के गौतमी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इप्टा के बिहार महासचिव तनवीर अख्तर ने हिस्सा लिया. कार्यक्र म में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष डा. प्रभात रंजन, वरिष्ट चिकि त्सक जितेंद्र कुमार सिंह, मिलन दास, डीएमसीएच के प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव गंगा कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें