दरभंगा. अभाविप की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में बुधवार को ‘ ऊॅ’ की ध्वनि से समूचा वातावरण गंूज उठा. सूर्य नमस्कार और सूर्य अभिनंदन के साथ शिविर का आरंभ योग प्रशिक्षक डॉ शशिभूषण गुप्ता ने कराया. इस मौके पर छात्राओं ने अनुलोम, विलोम, कपाल भांति आदि आसन को सहज तरीके से किया. छात्राओं को ध्यान और मेडिटेशन के साथ साथ कई रोगों को भगाने में योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताया गया. वहीं परिषद क ी प्रदेश सह मंत्री अनुराधा ने छात्राओंं को परिषद के विषय वस्तु के बारे में बताते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे रहने की बात बतायी. ड्रेस डिजाइनिंग की प्रशिक्षिका निशा करण सिंहा ने छात्राओं को कटिंग के गुर बताये. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में यह उभरता हुआ व्यवसाय है. कैरियर में कंप्यूटर की भूमिका के बारे में कंप्यूटर प्रशिक्षक अभिषेक आकाश ने कंप्यूटर मंे यूटीलिटी एप्लिकेशन, आइटी सेक्टर में सक्रिय रहने के लिए आइडियलिज्म, वर्ड पैड, नोट पैड ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया. वहीं आकृति श्रीवास्तव ने मेहंदी रचने की कला बतायी और राजस्थानी मेहंदी लगाने के गुर सीखाये. डांस प्रशिक्षक रुपेश गुप्ता ने कत्थक की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया. प्रशिक्षण में मीडिया प्रभारी रश्मि सिंह, क्षमा कुमारी, साध्वी सिंह, अनामिका, प्रियदर्शिनी, वसुंधरा, सूरज मिश्रा, मणिकांत ठाकुर, अनुप्रिया, संगीता आदि शामिल थी.
BREAKING NEWS
कैंपस- छात्राओंं ने सीखा योग
दरभंगा. अभाविप की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में बुधवार को ‘ ऊॅ’ की ध्वनि से समूचा वातावरण गंूज उठा. सूर्य नमस्कार और सूर्य अभिनंदन के साथ शिविर का आरंभ योग प्रशिक्षक डॉ शशिभूषण गुप्ता ने कराया. इस मौके पर छात्राओं ने अनुलोम, विलोम, कपाल भांति आदि आसन को सहज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement