बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढि़याम गांव में 17 जून की रात घास-भूसा के लिए हुए मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. मृतका की बहन लालदाय देवी ने बहेड़ा थाना में फर्दबयान देकर गांव के ही फूलो देवी, सिल्की देवी, जीतन गोप सहित मनीगाछी क्षेत्र के भंडारिसों चकबसावन टोला के रामदेव यादव को मुख्य आरोपी कर थाना में कांड संख्या 308/15 दर्ज करायी थी. बहेड़ा पुलिस ने घटना के दिन ही मुख्य आरोपी रामदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया था. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बांकी अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं दूसरी ओर बहेड़ा थाना पुलिस ने गत रात को थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव निवासी लाल यादव को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बहेड़ा पुलिस ने बताया कि मारपीट के एक मामला कांड संख्या 289/15 का आरोपी था जो पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था.
हत्याकांड के अभियुक्त सहित तीन धराये
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढि़याम गांव में 17 जून की रात घास-भूसा के लिए हुए मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. मृतका की बहन लालदाय देवी ने बहेड़ा थाना में फर्दबयान देकर गांव के ही फूलो देवी, सिल्की देवी, जीतन गोप सहित मनीगाछी क्षेत्र के भंडारिसों चकबसावन टोला के रामदेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement