बहादुरपुर अंचल का सम्मेलन संपन्नफोटो-14परिचय- सम्मेलन में मौजूद माकपा कार्यकर्त्ताबहादुरपुर, दरभंगा . माकपा के अंचल कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन शुक्रवार को बहादुरपुर पंचायत के मिर्जापुर क ौआही गांव में संपन्न हुई. खराजपुर पंचायत के मुखिया विजय मंडल अंचल सचिव रामसागर पासवान की अध्यक्षता में सम्मेलन हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य कमेटी सदस्य विजयकांत ठाकु र ने कहा कि देश में किसान परिवार की औसत मासिक आय छह हजार है. मगर बिहार के किसानों क ी औसत आय 1700 रुपये है. इतने पैसे से किसानों का जिंदा रहना असंभव है. बिहार में भूख, कुपोषण, बेरोजगारी आदि सरकारी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है. माकपा के श्याम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि माकपा किसान खेतिहर मजदूर और संघर्षशील तबकों को लेकर संघर्षरत है. दर्जनों गांव में जमीन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाआंे में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने का काम किया है. राज्य किसान सभा के अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि जनतंत्र की रक्षा आज वामपंथियों का कर्त्तव्य बन गया है. आगामी 21 जुलाई को बिहार बंद करने का फैसला लिया गया है. फसल क्षति मुआवजा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, सरकारी नलकूप चालू करने, टीका पर कार्यरत कर्मचारियों का स्थायी मांगों को लेकर आगामी 16 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना प्रदर्शन और सभा करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही 23 से 30 जून तक आंदोलन और वामदलों द्वारा संयुक्त रुप से चुनाव लड़ने का वामदलों के फैसलों का समर्थन किया. सम्मेलन में सुबोध चौधरी, मंटू ठाकुर आदि दर्जनों कार्यपालक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
17 सौ मासिक आय में कैसे जिंदा रहेंगे कि सान : माकपा
बहादुरपुर अंचल का सम्मेलन संपन्नफोटो-14परिचय- सम्मेलन में मौजूद माकपा कार्यकर्त्ताबहादुरपुर, दरभंगा . माकपा के अंचल कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन शुक्रवार को बहादुरपुर पंचायत के मिर्जापुर क ौआही गांव में संपन्न हुई. खराजपुर पंचायत के मुखिया विजय मंडल अंचल सचिव रामसागर पासवान की अध्यक्षता में सम्मेलन हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य कमेटी सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement