17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रrाोत्तर घाट पुल : सांसद-विधायकों के लिये नो इंट्री

बहादुरपुर. ब्रrाोत्तर घाट पर ग्रामीणों ने चचरी पुल बांध दिया है. वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के. इस चचरी पुल पर सांसद व विधायकों के लिये नो इंट्री लगा दी गयी है. बुधवार को पुल का उद्घाटन गांव के ही वयोवृद्ध महादलित बाबा लक्ष्मण दास, प्रेमी दास, योगी यादव, गुणोश्वर राम ने किया. वहीं […]

बहादुरपुर. ब्रrाोत्तर घाट पर ग्रामीणों ने चचरी पुल बांध दिया है. वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के. इस चचरी पुल पर सांसद व विधायकों के लिये नो इंट्री लगा दी गयी है.

बुधवार को पुल का उद्घाटन गांव के ही वयोवृद्ध महादलित बाबा लक्ष्मण दास, प्रेमी दास, योगी यादव, गुणोश्वर राम ने किया. वहीं शिलापट्ट का उद्घाटन बैद्यनाथ झा बैजू ने किया.

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने पुल के तोरण द्वार पर एक बैनर टांग दिया है. बैनर पर लिखा है कि जनप्रतिनिधि, सांसद व विधायकों का पुल पर प्रवेश वजिर्त है. निवेदक-ग्रामवासी कमलपुर, ब्रrाोत्तर. इस पुल ने आसपास के दर्जन भर गांवों को जोड़ दिया है. उपेक्षा से आहत ग्रामीणों का कहना है कि वे अगले चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

पुल बनवाने में विष्णुकांत झा उर्फ बच्च बाबू की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पुल बनवा कर ही दम लिया.

कमलपुर के बैद्यनाथ झा बैजू कहते हैं कि गांव में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि की व्यवस्था नहीं है. आसपास के गांवों के लोगों का जीवन आदिवासियों की तरह बीत रहा है. पंचायत के मुखिया जंगी यादव ने कहा कि आजादी के बाद से ही जितने सांसद व विधायक हुए बस आश्वासन ही दिया. इसलिए पूरे पंचायत का निर्णय है कि विकास नहीं तो वोट नहीं.

इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया जंगी यादव को पाग चादर से सम्मानित किया गया. मंच संचालन राधेश्याम यादव ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया विष्णुदेव यादव, पूर्व सरपंच रामबली यादव, रामप्रमोद यादव, राम प्रमोद झा, किशोरी मंडल, देवेंद्र यादव, कमलेश झा, रघुनाथ यादव, मोहन यादव, रामप्रसाद यादव, रामप्रसाद पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

इन गांवों को होगा लाभ

पुल बनने से चक्का, गंगापट्टी, सिनुआर, मनौरा, डीह छपरा, सोनकी, नवटोलिया आदि गांव लहेरियासराय से सीधे जुड़ जायेंगे. वहीं बेनीपुर और बिरौल की दूरी भी कम हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें