24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर सेंटर को राशि की घोषणा पर सांसद ने जतायी खुशी

प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाददरभंगा. सांसद कीर्त्ति आजाद ने जिला में कैंसर सेंटर के लिए राशि की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को साधुवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए गत वर्ष प्रदेश में भयंकर रूप ले रहे कैंसर रोग को […]

प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाददरभंगा. सांसद कीर्त्ति आजाद ने जिला में कैंसर सेंटर के लिए राशि की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को साधुवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए गत वर्ष प्रदेश में भयंकर रूप ले रहे कैंसर रोग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया था. साथ ही बैठक कर इस विषय पर त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया था. मंत्री ने सांसद के अनुरोध को गंभीरता से लिया. फलत: पटना में श्री नड्डा ने इस बावत घोषणा करते हुए जहां सूबे को 165 करोड़ उपलब्ध कराने का ऐलान किया, वहीं इसमें दरभंगा के लिए 45 करोड़ दिये जाने की बात कही. उल्लेखनीय है कि सांसद लगातार अपने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए लगे हैं. रेलवे को टारगेट करने के साथ ही श्री आजाद ने स्वास्थ्य व शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित किया है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने यह पहलकदमी की है. उन्होंने बताया कि दरभंगा में विकसित हो रहे कै ंसर सेंटर के मूर्तरूप लेने में यह राशि मददगार साबित होगी. इसके बाद पीडि़तों को उपचार के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. सनद रहे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्षों से इस वार्ड का भवन बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इससे जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें