27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल कयल गेल नंबर एखन व्यस्त अछि…

अब मोबाइल पर भी आयी मैथिलीकेंद्र सरकार का मिथिलावासियों को तोहफारंग लायी सांसद की पहलदरभंगा. केंद्र की एनडीए सरकार ने मिथिलावासियों को एक और तोहफा दिया है. अब मोबाइल पर भी मैथिली आ गयी है. मोबाइल पर अपनी मातृभाषा सुनने के लिए लालायित लोगों के लिए यह खुशियों का सौगात लेकर आया. पहले अन्य प्रदेशों […]

अब मोबाइल पर भी आयी मैथिलीकेंद्र सरकार का मिथिलावासियों को तोहफारंग लायी सांसद की पहलदरभंगा. केंद्र की एनडीए सरकार ने मिथिलावासियों को एक और तोहफा दिया है. अब मोबाइल पर भी मैथिली आ गयी है. मोबाइल पर अपनी मातृभाषा सुनने के लिए लालायित लोगों के लिए यह खुशियों का सौगात लेकर आया. पहले अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों के मोबाइल पर फोन करने के दौरान संबंधित क्षेत्रीय भाषा में सूचना सुनकर अपनी मातृभाषा में भी इसे सुनने की चाह जग जाया करती थी. अष्टम अनुसूची में जगह देने के साथ ही खंडित मिथिला को कोसी पर भपटियाही में पुल बनाकर जोड़नेवाली भाजपा की सरकार जब केंद्र में आयी तो क्षेत्रवासियों में एक बार और आस जगी. यह आस धीरे-धीरे पूरी होने लगी है. इसके लिए सांसद कीर्त्ति आजाद अरसे से प्रयासरत थे. श्री आजाद ने इसको लेकर मंत्री को पत्र भी लिखा था. इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास के साथ ही संस्कृति व धरोहर के संवर्द्धन के लिए भी प्रयासरत हैं. पहले रेलवे में मैथिली उद्घोषणा को बहाल कराया. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का पुनप्रर्सारण मैथिली में सुनिश्चित कराया. अब मोबाइल पर भी मैथिली आ गयी है. आगे अभी मिथिलावासियों को और भी तोहफा मिलना है. हम इसके लिए प्रयासरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें