जदयू से बढ़ रही दूरी पर लगा ब्रेकदरभंगा. हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के घर वैवाहिक उत्सव में हुए राजनीतिक जुटान कई मायने में महत्वपूर्ण रहा. जहां श्री गामी के भविष्य की सियासत का संकेत इसने दे दिया, वहीं जदयू विधायक मदन सहनी की मौजूदगी भी प्रमुख घटना सरीखा रहा. उल्लेखनीय है कि श्री सहनी राजद नेता के रूप में अपना प्रभावी राजनीति शुरू की. इसी बदौलत वे जिला परिषद के अध्यक्ष भी बने. इसके बाद पिछले विधान सभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया. इसके तोहफे के रूप में पार्टी ने उन्हें बहादुरपुर विधान सभा से टिकट भी दे दिया. वे जीत गये. इसके बाद डीएमसीएच स्थित उनकी काफी पुरानी दवा की दुकान को अतिक्रमणमुक्ति अभियान के दौरान प्रशासन हटा दिया. कहते हैं कि श्री सहनी ने इसे रूकवाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन लाभ नहीं मिला. वे एक खास नेता से खफा हो गये. इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में पूरी तरह पर्दे से गायब रहे. इस दौरान चुनावी कंपेन में वे कहीं नहीं दिखे. यहां तक कि मुख्यमंत्री की हुई विभिन्न चुनावी सभाओं में से किसी में भी मंच पर नहीं चढ़े. जब प्रदेश स्तर पर जदयू के कुछ नेताओं ने बागी तेवर दिखाये तो उसमें श्री सहनी भी शामिल हो गये. खुलकर उन्होंने बयानबाजी की. इसलिए पार्टी के विरोधी तेवरवाले नेताओं में इनका नाम भी आ गया. वैसे राजनीतिक गलियारे में इनके दूसरे दल में जाने की चर्चा भी जोर शोर से उठी. हालांकि यह समय के साथ शांत पड़ गयी. इस बीच राजद के साथ गंठबंधन हो गया. सारे विवाद प्रथम दृष्टया समाप्त हो गये. गंठबंधन की विधिवत घोषणा के बाद पहली बार मुख्यमंत्री दरभंगा आये. इसमें श्री सहनी भी मुस्तैद नजर आये.
BREAKING NEWS
दिखे बहादुरपुर विधायक मदन सहनी
जदयू से बढ़ रही दूरी पर लगा ब्रेकदरभंगा. हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के घर वैवाहिक उत्सव में हुए राजनीतिक जुटान कई मायने में महत्वपूर्ण रहा. जहां श्री गामी के भविष्य की सियासत का संकेत इसने दे दिया, वहीं जदयू विधायक मदन सहनी की मौजूदगी भी प्रमुख घटना सरीखा रहा. उल्लेखनीय है कि श्री सहनी राजद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement