Advertisement
35 हजार के लिए मात्र दो फ्रिजर
कुव्यवस्था . जंकशन पर शीतल पेयजल के लिए भटक रहे यात्री दरभंगा : इस भीषण गरमी में शीतल जल के लिए रेल यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं. एक तो उन्हें ठंडा पानी मिलता नहीं. जंकशन पर लगे दो फ्रिजर यात्रियों की भीड़ के आगे नगण्य साबित हो रहे हैं. वैसे भी इन से जो पानी […]
कुव्यवस्था . जंकशन पर शीतल पेयजल के लिए भटक रहे यात्री
दरभंगा : इस भीषण गरमी में शीतल जल के लिए रेल यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं. एक तो उन्हें ठंडा पानी मिलता नहीं.
जंकशन पर लगे दो फ्रिजर यात्रियों की भीड़ के आगे नगण्य साबित हो रहे हैं. वैसे भी इन से जो पानी निकलता है वह शीतल न होकर अधिक ांश समय सामान्य ही रहता है. मजबूरन जरूरतमंदों को शीतल जल से गला तर करने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है.
यह स्थिति उस स्टेशन पर है जो समस्तीपुर रेल मंडल का सर्वोच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन है. यह दर्जा विभाग ने नहीं दिया है. जिले के यात्रियों ने रेलवे को उतना राजस्व देकर इस मानक को हासिल कर यह ग्रेड लिया है. बावजूद महकमा यात्रियों को शीतल पेयजल तक मयस्सर नहीं करवा पा रहा है.
प्लेटफॉर्म चार-पांच पर पर्याप्त सुविधा नहीं
कहने के लिए विभाग ने आवश्यक 144 नलों की जगह जंकशन पर 220 नल लगा रखे हैं, पर यह सुविधा सभी प्लेटफॉर्मो पर समान रूप से उपलब्ध नहीं है. प्लेटफॉर्म चार व पांच पर यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. हालांकि इन प्लेटफॉर्मो से बिहार संपर्क, पवन सरीखे ट्रेनों का आवागमन होता है. लिहाजा यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है.
शीतल जल की समस्या
रेलवे के सर्वोच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन के यात्रियों के लिए शीतल पेयजल तक की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां दो स्थानों पर फ्रिजर लगे हैं, लेकिन इन से भी ठंडा पानी यात्रियों को मयस्सर नहीं हो पा रहा. इससे भी सामान्य जल ही यात्रियों को मिल पाता है.
विभाग के अधिकारी कहते हैं कि पानी जमा होने के बाद मशीन इसको ठंडा करता है. यहां मशीन में पानी टिक ही नहीं पाता. इसलिए यह ठंडा नहीं हो पाता. इधर दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि जंकशन पर लगी मशीन की क्षमता कम है. इसी वजह से पानी शीतल नहीं हो पाता.
जंकशन पर आमतौर पर नित्य औसतन 35 से 40 हजार यात्री आवागमन करते हैं. वहीं इसके अतिरिक्त हजारों की संख्या में लोग अपने परिजन को रिसीव करने या छोड़ने के लिए पहुंचते हैं.
इसके साथ ही सैकड़ों रेलकर्मी भी कार्यरत हैं. इतनी बड़ी भीड़ के लिए महज दो फ्रिजर ही काम के हैं. जाहिर है यात्रियों को शीतल पेयजल नहीं मिल पाता.
इस समस्या को रखने पर डीआरएम कहते हैं कि सामाजिक स्तर से कोई संस्था फ्रिजर उपलब्ध कराये तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement