फोटो संख्या- 04 व 05परिचय- कार्यक्रम में विचार रखते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके प्रसाद व उपस्थित छात्राएं .दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर में डीएमसीएच के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके प्रसाद ने कहा कि अपने शरीर की सेवा से ही हम ईश्वर की सेवा कर सकते हैं. क्योंकि हम स्वस्थ रहकर ही आनंदमय एवं खुशहाल जीवन जी पायेंगे. उन्होंने कहा कि हम सबों की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गयी है कि दिन-रात का भी आभास नहीं होता. हमें सुबह जगकर मॉर्निंग वाक, व्यायाम एवं मेडिटेसन करना चाहिए. खाने के संबंध में भी यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि स्वास्थ्य के लिए क्या आवश्यक है. प्रतिकुलपति डॉ सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. बगैर अनुशासन के चरित्र का निर्माण नहीं हो सकता. जीवन में यदि कुछ अच्छा बन भी जाते हैं तब भी अनुशासन व चरित्र निर्माण के बगैर हम वह मुकाम नहीं प्राप्त कर पायेंगे, जिसके हम हकदार हैं. इस मौके पर इंग्लिश स्पोकेन के शिक्षक बजरंग झा, ब्यूटीशियन की शिक्षिका अनुराधा श्रीवास्तव, मिथिला पेंटिंग के शिक्षक भगवान ठाकुर आदि ने भी छात्राओं को कई जानकारी दी. कार्यक्रम में क्षमा रश्मि, श्रुति साध्वी, प्रियदर्शिनी, प्रियलता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शरीर की सेवा ही ईश्वर सेवा
फोटो संख्या- 04 व 05परिचय- कार्यक्रम में विचार रखते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके प्रसाद व उपस्थित छात्राएं .दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर में डीएमसीएच के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके प्रसाद ने कहा कि अपने शरीर की सेवा से ही हम ईश्वर की सेवा कर सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement