24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघांत में शिविर लगा सैकड़ों मरीजों की जांच

मीरा देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने किया आयोजन आधा दर्जन डॉक्टरों ने की जांचफोटो-मनीगाछी . मार्क्स फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को मीरा देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को बघांत में नि: शुल्क जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों को फ्री हेल्थ चेकअप किया गया. उद्घाटन अवधेश कुमार झा एवं मुखिया इंद्रकांत झा लाल ने […]

मीरा देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने किया आयोजन आधा दर्जन डॉक्टरों ने की जांचफोटो-मनीगाछी . मार्क्स फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को मीरा देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को बघांत में नि: शुल्क जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों को फ्री हेल्थ चेकअप किया गया. उद्घाटन अवधेश कुमार झा एवं मुखिया इंद्रकांत झा लाल ने किया. जांच के बाद चिकित्सकों की ओर से सुझाये गये दवा भी मरीजों के बीच वितरित किया गया. शिविर में डॉ नागेंद्र झा, डा. मदन मिश्र, डा. सत्येंद्र मिश्र ने ब्लड प्रेशर, डायबिटिज एवं अन्य रोगों से प्रभावित मरीजों की जांच की. डा. अफरोज आलम ने मरीजों की और डॉ अनीता ने महिलाओं की जांच कर दवा दी. शिविर में होमियोपैथ चिकित्सक डॉ एसए गामी ने भी जांच कर दवाएं दी. इस मौके पर बघांत के अलावा विसहत, माउंबेहट, पुतई, चनौर, वाजितपुर सहित आसपास के सैकड़ों मरीज उपस्थित थे. मीरा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक अवधेश कुमार झा ने बताया कि विगत तीन वर्षों से मीरा देवी की पुण्य तिथि पर इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने सामाजिक सरोकार के माध्यम से वैसे लोगों की सेवा का संकल्प लिया है. और यह हर वर्ष इस तिथि को जारी रहेगा. मार्क्स फाउंडेशन के निदेशक रविंद्र झा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा करना है. इस मौके पर जागेश्वर साह, धीरेंद्र झा, रविंद्र झा, पंकज कुमार झा, राम कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें