24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता में अनियमितता भड़के ग्रामीण, रोका काम

मामला अहल्यास्थान में चल रहे सौंदर्यीकरण काकमतौल. जाले प्रखंड के अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में सौंदर्यीकरण काम चल रहा है. करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बनने वाले चहारदीवारी, दो मंजिला धर्मशाला, शौचालय आदि में दो नंबर ईंट तथा ढलाई कायार्ें में गुणवत्ता की अनदेखी का मामला उठता रहा है, […]

मामला अहल्यास्थान में चल रहे सौंदर्यीकरण काकमतौल. जाले प्रखंड के अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में सौंदर्यीकरण काम चल रहा है. करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बनने वाले चहारदीवारी, दो मंजिला धर्मशाला, शौचालय आदि में दो नंबर ईंट तथा ढलाई कायार्ें में गुणवत्ता की अनदेखी का मामला उठता रहा है, परंतु गुणवत्ता की अनदेखी होती रही. कभी भी मौके पर विभागीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं पाये गए. एसडीओ और भवन निर्माण विभाग के अभियंता भी यहां आये, परंतु लगाम नहीं लग सका. एक बार फिर गुणवत्ता की अनदेखी का मामला सामने आया है. अधिकारी क्या करेंगे इसका ग्रामीणों को कोई लेना देना नहीं, परंतु गुणवत्ता की अनदेखी उन्हें बरदाश्त नहीं. शनिवार को भी ग्रामीणों ने मिट्टी तथा खर-पतवार मिले गिट्टी से ढलाई कार्य किये जाने पर नाराजगी जतायी. काम बंद करवा दिया. काफी मशक्कत के बाद संवेदक प्रतिनिधि द्वारा गिट्टी को पानी से साफकराने और चलनी से खर-पतवार हटा कार्य किये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें