बिरौल : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रजत किशोर सिंह की अध्यक्षता मंे आसीडीएस पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. इसमेंं मतदाता दिवस को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिये बीडीओ ने सुपरवाइजर की तैनाती की है. सुपरवाइजर का कार्य रहेगा कि 30 मई को बीएलोओ की उपस्थिति बूथों पर सुनिश्चित करवायेंेगे.
लापरवाह बीएलओ के विरूद्ध कार्रवायी की रिपोर्ट मांगी गयी है. बीडीओ ने बताया कि बीते 15 मई को जो मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ था. उसको 30 मई को वाचन कार्य के दौरान मतदाताओं पढ़कर सुनायेंगे. इसमें त्रुटि होने पर मतदाता अपना दावा उसी समय दर्ज करेंगे. उसी समय दावा का निबटारा भी किया जायेगा.