कमतौल . क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार में लगे 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर से स्थानीय बाजार सहित मिल्की भोजपट्टी एवं शेखपट्टी गांव में बिजली आपूर्ति होती है़ बिजली आपूर्ति तो हो रही है, अधिकांश उपभोक्ता बिल भी जमा करवा रहे हैं.
परन्तु फूल लोड बिजली मिलने पर भी बिजली का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं़ लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है़ लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा गुहार लगायी गयी़ विधायक ने भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग को पत्र लिखा था़ परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात नहीं मिल सका है़ दिलीप भारती सहित ग्रामीणों ने विभागीय एसी से लेकर इइ, एइ, जेइ कार्यालय का चक्कर लगा थक चुके हैं.
अब आंदोलन करने का मन बना रहे हैं़ ग्रामीण किसी भी दिन इस समस्या को लेकर सड़क पर उतर सकते हैं़ स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो करीब दो वर्ष से सिनेमा हॉल के समीप टूटे पोल और सिंगल फेज तार के सहारे बिजली आपूर्ति हो रही है़ परन्तु टूटे पोल बदलने और तार लगाने में विभागीय अधिकारी रुचि नहीं ले रहे़ इससे विभागीय उदासीनता का पता चलता है़ जानकारों की मानें तो इस ट्रांसफॉर्मर से 40 व्यावसायिक सहित करीब 550 उपभोक्ता जुड़े हैं़ करीब 100 से ज्यादा उपभोक्ता घरों में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देकर आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं़