24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुडवाइन का अमरेंद्र 96.6 अंक लाकर बना जिला टॉपर

दरभंगा : सीबीएसइ नई दिल्ली द्वारा घोषित प्लस टू के रिजल्ट में वुडवाइन मॉडर्न स्कूल के छात्र अमरेंद्र नारायण झा जिला टॉपर रहा. उसने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं द्वितीय स्थान पर जेसस एंड मेरी एकेडमी का छात्र अभिषेक नारायण झा रहे. जबकि तृतीय स्थान पर इसी […]

दरभंगा : सीबीएसइ नई दिल्ली द्वारा घोषित प्लस टू के रिजल्ट में वुडवाइन मॉडर्न स्कूल के छात्र अमरेंद्र नारायण झा जिला टॉपर रहा. उसने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं द्वितीय स्थान पर जेसस एंड मेरी एकेडमी का छात्र अभिषेक नारायण झा रहे. जबकि तृतीय स्थान पर इसी विद्यालय के धवल वर्मा एवं रीतेष कुमार मिश्र रहे. जबकि चौथे स्थान पर इसी स्कूल के सुमित अथवानी, वर्तिका एवं मुकुंद सौरभ रहे.
वुडवाइन के राखी कुमारी भी चौथे स्थान पर रही. पांचवे स्थान पर शशांक, शुभम कुमार, दीपक कुमार रहे जो जेसस एंड मेरी व वुडवाइन की हैं. छठे स्थान पर आरपीएस के इशांत सिंह, वुडवाइन के कुमार विश्वजीत, शांतनु दत्ता रहे. जबकि सातवें स्थान पर जेएनए के अभिनव राज सिंह एवं डब्ल्यूएमएस के अमिष श्रीवास्तव रहा. आठवें स्थान पर जेएमए के शुभम कुमार, आयुष राज, आरपीएस के विभु प्रियदर्शी, वुडवाइन के शुभम एवं शौम्या श्रीवास्तव रही.
जबकि नौंवे स्थान पर जेएमए के चित्रलेखा, शिवा, अगिAवेश एवं डब्ल्यूएमएस के राजेश कुमार एवं दसवें स्थान पर इसी विद्यालय के शिवानी कुमारी रही. बता दें कि अमरेंद्र नारायण झा को 96.6 अंक प्राप्त हुए वहीं द्वितीय टॉपर अभिषेक नारायण झा को 96.2, तृतीय स्थान पर रहे धवल वर्मा को 95.8 रीतेश कुमार मिश्र को भी 95.8 अंक प्राप्त हुए.
14 छात्रों को 94 } अंक
सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में वुडवाइन मॉडर्न स्कूल के अमरेंद्र नारायण झा ने 96.64 अंक प्राप्त कर जिला का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं इस स्कूल के 14 छात्रों ने 94 फीसदी से अधिक अंक पाने में सफल रहे. स्कूल के प्राचार्या डॉ नसरीन नवाब एवं निदेशक डॉ एसएम नवाब ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई दी है.
महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान का 84 प्रतिशत रहा रिजल्ट
दरभंगा . सीबीएसइ नई दिल्ली के द्वारा सोमवार को +2 का जारी रिजल्ट में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के 83.87 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन कर दिया है.
इस संस्थान के कुल 32 में से 31 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 26 छात्रों ने बेहतरीन सफलता हासिल किया. संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि बेहतरीन सफलता से संस्थान गदगद है.
बता दें कि इस संस्थान के छात्र बलराम कुमार ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं सभ्रांत चौबे 88 प्रतिशत, श्यामला ने 87.6, शिखा कुमारी ने 86.4, शुभम चौधरी ने 86.2, प्रभात कुमार ने 80.8, आदर्श कुमार झा ने 80.8, शुभम सिंह ने 80.6, अजिताभ कुमार ने 80.6, राकेश रंजन ने 80.2, पराजित कुमार झा ने 76.6 एवं अभिजीत वर्मा ने 76.4 प्रतिशत अंक के साथ सफलता अजिर्त की.
जीसस एंड मेरी के 390 छात्र उत्तीर्ण
जीसस एंड मेरी एकेडमी के 390 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. प्राचार्या डॉ मधुरिमा सिन्हा ने बता कि विज्ञान संकाय में 96.2 फसदी अंक से अभिषेक नारायण झा जिला में दूसरा, 95.4 फीसदी अंक से वाणिज्य संकाय में सुमित अथवानी जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय के 40 छात्र-छात्राएं 90 फीसदी अंक प्राप्त किये. 15 छात्रों ने जिला में 1 से 10 के बीच स्थान बनाने में सफल रहे. उन्होंने इस सफलता पर अभिभावकों, विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
रोज पब्लिक स्कूल के 13 छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक
रोज पब्लिक स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12 की परीक्षा में 90 फीसदी से ऊपर अंक लाने में सफल रहे हैं.विद्यालय के निदेशक डॉ राजीव रंजन एवं प्रशासक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि कुल 250 छात्र-छात्राएं इसमें फार्म भरे थे, जिसमें 240 सम्मिलित हुए. इनमें 171 छात्र-छात्राएं सफल हुई. निदेशक व प्रशासक ने सफल छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी है.
पब्लिक स्कूल बेला के 47 छात्र हुए उत्तीर्ण
पब्लिक स्कूल बेला में 12वीं की परीक्षा में 47 छात्र उत्तीर्ण हुए. प्रभारी प्राचार्य केके कर्ण के अनुसार विज्ञान संकाय में काजल कुमारी एवं विवेकानंद झा ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, जबकि 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर निकुंज पारस रामपुड़िया प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं के सफल भविष्य की कामना की है. दूसरी ओर वुडवाइन मॉडर्न स्कूल के छात्र आशीष कुमार झा ने 94.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है.
बलभद्रपुर शिवसागर कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार झा एवं रंजू झा के पुत्र आशीष भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं रोज पब्लिक स्कूल के आशीष कुमार ओझा ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें