24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रकैंपस….भुगतान कर दिया गया होता तो क्यों करते आंदोलन

स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व ननटीचिंग इम्पलाइज ने वार्ता के बुलावे पर जताया संतोष दरभंगा . स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व ननटीचिंग इंम्पलाइज के महासचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने 27 मई को प्रस्तावित धरना से पूर्व 26 मई को वार्ता के लिए बुलाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है. रविवार को विज्ञप्ति जारी […]

स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व ननटीचिंग इम्पलाइज ने वार्ता के बुलावे पर जताया संतोष दरभंगा . स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व ननटीचिंग इंम्पलाइज के महासचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने 27 मई को प्रस्तावित धरना से पूर्व 26 मई को वार्ता के लिए बुलाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है. रविवार को विज्ञप्ति जारी कर महासचिव डॉ सिंह ने कहा कि 26 की शाम चार बजे वार्ता के लिए विवि प्रशासन ने आमंत्रित किया है. उन्होंने कुलसचिव को पत्र लिखकर सूचित किया कि कई बार औपचारिक -अनौपचारिक वार्ता व आश्वासन के बाद भी 41.80 करोड़ पड़ी राशि का भुगतान नहीं हो पाया. अच्छा होता कि वार्ता के बदले भुगतान ही कर दिया जाता तो न ही वार्ता की आवश्यकता थी और न ही आंदोलन की जरूरत. बावजूद उन्होंने वार्ता में सम्मिलित होने की बात बताते हुए कहा कि आंदोलन का कार्यक्रम यथावत रहेगा. उन्होंने विवि का अवकाशप्राप्त अधिसेवकों के मामले में सुस्त व लापरवाह रवैया पर क्षोभ व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें