24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला की धरती पर जगन्नाथ यात्रा

दरभंगा. मिथिला की पावन धरती पर प्रथम श्री जगन्नाथ रथयात्रा दरभंगा में आने को लेकर भक्त एवं वैष्णवों में खुशी का माहौल है. विष्णुकांत खां की अध्यक्षता में गठित मिथिला श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव संघ के सचिव अकुठ दास ने बताया कि रथयात्रा श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की मिथिला की पावन भूमि पर अत्यधिक […]

दरभंगा. मिथिला की पावन धरती पर प्रथम श्री जगन्नाथ रथयात्रा दरभंगा में आने को लेकर भक्त एवं वैष्णवों में खुशी का माहौल है. विष्णुकांत खां की अध्यक्षता में गठित मिथिला श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव संघ के सचिव अकुठ दास ने बताया कि रथयात्रा श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की मिथिला की पावन भूमि पर अत्यधिक हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें बीस से अधिक देशों के भक्तगण भाग लेंगे. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की तुमुल संकीर्तन रथ यात्रा की शुरुआत से विश्राम तक होंगे. इसमें आकर्षक झांकी कथा प्रवचन आदि का आयोजन सुनिश्चित है. श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्राजी का अति भव्य विग्रह जगन्नाथुपरी से दरभंगा पदार्पण होगा. इसकी आगवानी मैथिल भक्तों द्वारा रेलवे स्टेशन, दरभंगा पर किया जायेगा. रथ यात्रा हनुमान मंदिर लहेरियासराय से प्रांरभ होगी और टावर, बेंता, अललपट्टी, दोनार होते हुए रेलवे स्टेशन से पहले गोशाला मिर्जापुर में विश्राम होगा जहां चार दिवसीय कथा श्री जगन्नाथ के श्रेष्ठ वैष्णवों के द्वारा की जायेगी. आज की बैठक की अध्यक्षता विष्णुकांत खां ने की. सभा में दुर्गानंद, अनंत कुमार, घनश्याम झा, दिलीप झा, रमेश झा, सुजीत कुमार, पिताम्बर आचार्य, दयाकांत, गोविंद आदि ने भाग लिया. सभा संत निवास एनपी मिश्रा चौक बलभद्रपुर में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें