फोटो संख्या- 15परिचय- सदभावना यात्रा पर निकले बाइकर्स को सम्मानित करते पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेडि़या दरभंगा. राजस्थान के कोल्हापुर से भूटान तक सद्भावना यात्रा पर निकले तीन बाइक सवारों को मंगलवार को पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेडि़या मिट्ठू के आवास पर सम्मानित किया गया. कोल्हापुर से भूटान तक की 8500 किलोमीटर की यात्रा सभी बाइकर्सों ने करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बाइकर्सों में इंदौर के उज्जवल खेडि़या, लेफ्टिनेंट शैलेंद्र गायते तथा मुंबई के नेवी इंजीनियर आइएस तलवार हैं. उज्जवल खेडि़या ने बताया कि लोगों में सद्भावना विकसित करने तथा देश के विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक विरासत को समेटने के उद्देश्य से यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि उनका निर्धारित रूट कोलकाता होकर गुजरना था. लेकिन अपने दोनों साथी को जब बिहार होकर जाने की बात बतायी तो उनलोगों ने हामी भर दी. ज्ञात हो कि उज्जवल खेडि़या पूर्व मेयर का भतीजा है. श्री तलवार ने बताया कि 16 मई को वे कोल्हापुर से विदा हुए और 20 मई को भूटान पहुंचने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि 40 लोगों की टीम विभिन्न मार्गो से इस यात्रा पर निकले हैं. सिल्लीगुड़ी में सभी एक साथ भूटान के लिए विदा होंगे. इस मौके पर डॉ वासुकीनाथ झा, मणिकांत झा, दिलीप कुमार शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूटान यात्रा पर निकले तीन बाइकर्स हुए सम्मानित
फोटो संख्या- 15परिचय- सदभावना यात्रा पर निकले बाइकर्स को सम्मानित करते पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेडि़या दरभंगा. राजस्थान के कोल्हापुर से भूटान तक सद्भावना यात्रा पर निकले तीन बाइक सवारों को मंगलवार को पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेडि़या मिट्ठू के आवास पर सम्मानित किया गया. कोल्हापुर से भूटान तक की 8500 किलोमीटर की यात्रा सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement