21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये स्व. गंगा बाबू

हनुमाननगर . डीहलाही गांव में गंगा गुदरी स्मारक समिति डीहलाही के द्वारा मंगलवार को गांव में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. स्मृति सभा में स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी योद्घा तथा प्रखर समाजवादी चिंतक स्व. गंगा प्रसाद सिंह को लोगों ने नमन किया. मौके पर हरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को बतौर […]

हनुमाननगर . डीहलाही गांव में गंगा गुदरी स्मारक समिति डीहलाही के द्वारा मंगलवार को गांव में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. स्मृति सभा में स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी योद्घा तथा प्रखर समाजवादी चिंतक स्व. गंगा प्रसाद सिंह को लोगों ने नमन किया. मौके पर हरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को बतौर मुख्य वक्ता पीयूसीएस के राज्य महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह ने स्व. गंगाबाबू के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाजवादी चिन्तक के रूप में देश के प्रति उनके अवदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभा को संबोधित करते हुये प्रोफेसर केवल प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व. गंगा बाबू एक महान स्वतंत्रता सेनानी तो थे ही वे बिहार समाजवादी आंदोलन के अंतिम कड़ी भी थे. प्रो.दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र जीवन से ही स्व.गंगा बाबू हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी जो बाद में एसोसिएशन बन गया के सक्रिय सदस्य थे. सभा को शंभू प्रसाद सिंह, मिश्री लाल साह, रामचन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख जय किशोर यादव, राज कुमार यादव आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें