Advertisement
शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
दरभंगा : आइसीएसइ बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा में मेडोना इंग्लिश स्कू ल के शत प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी में जगह बनायी है. जिले के इकलौता विद्यालय हैं, जहां आइसीएसइ बोर्ड की पढ़ाइ होती है. इस विद्यालय से दसवीं कक्षा के 95 बच्चों ने 2015 में आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा दी थी. इसमें अनुभव […]
दरभंगा : आइसीएसइ बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा में मेडोना इंग्लिश स्कू ल के शत प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी में जगह बनायी है. जिले के इकलौता विद्यालय हैं, जहां आइसीएसइ बोर्ड की पढ़ाइ होती है.
इस विद्यालय से दसवीं कक्षा के 95 बच्चों ने 2015 में आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा दी थी. इसमें अनुभव चेतु राणा ने वरीयता क्रम में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर सबसे ऊपर जगह बनायी है. वहीं अविनाश आनंद ने 91.66 प्रतिशत अंक लाकर वरीयता क्रम में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार छात्राओं की सूची में 91 प्रतिशत अंक लाकर सौम्या झा अव्वल नंबर पर रही. परीक्षा में सफल रहे टॉप टेन की सूची में सौम्या को तीसरा स्थान हासिल हुआ.
चौथे नंबर पर रहे मयंक कु मार को 90.66 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर रहनेवाले अतुल अनुराग को 89.33 प्रतिशत, छठे स्थान पर रहनेवाले मो. अब्दुल्लाह को 89.16 प्रतिशत, सातवें स्थान पर रहकर शांतनू आनंद को 88.66 प्रतिशत, आठवें स्थान रहकर राहुल कुमार ने 88.16 प्रतिशत, नौवें स्थान पर रहते हुए कौस्तुभ मणी ने 87.50 प्रतिशत तथा दशम स्थान पर रहकर स्नेहा प्रधान ने 87.33 प्रतिशत अंक हासिल किया.
सफल सभी छात्रों को स्कूल के निदेशक एमएम माइकल तथा प्राचार्य इश्तेयाक अहमद ने इस सफलता को अप्रत्याशित करार देते हुए स्कूल के बच्चों के अभिभावकों का स्कूल के प्रति निष्ठा करार दिया है.
इधर सफल छात्रों में से स्नेहा प्रधान ने सफलता के लिए शिक्षकों का सहयोग और कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है. जबकि सौम्या झा ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास सफलता दिलाती है. वरीयता क्रम में अव्वल स्थान पर रहे अनुभव चेतुराणा ने कहा कि लगातार अभ्यास से ही सफलता मिली है.
विषयों पर पकड़ बनाने के लिए शिक्षकों ने सहयोग किया. जबकि मयंक कुमार ने बताया कि शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला. परीक्षा की तैयारी करने में जब भी दिक्कत हुई क्लास टीचर से लेकर सभी शिक्षकों ने पूरी मदद की. खासकर हिंदी केटीचर शैलेंद्र आनंद का मार्गदर्शन सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement