27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलएड का एक दिवसीय कार्यशाला 18 को

दरभंगा . डीएलएड (दूरस्थ शिक्षा) कोर्स के द्वितीय सत्र में विद्यालय आधारित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए साधन सेवियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण 18 मई को होगा. एससीइआरटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में दरभंगा के अलावा प्रमंडल के मधुबनी एवं समस्तीपुर के 45 प्रतिभागी शामिल होंगे. इस कार्यशाला में अंग्रेजी अथवा पर्यावरण […]

दरभंगा . डीएलएड (दूरस्थ शिक्षा) कोर्स के द्वितीय सत्र में विद्यालय आधारित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए साधन सेवियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण 18 मई को होगा. एससीइआरटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में दरभंगा के अलावा प्रमंडल के मधुबनी एवं समस्तीपुर के 45 प्रतिभागी शामिल होंगे. इस कार्यशाला में अंग्रेजी अथवा पर्यावरण विषय के साधन शामिल होंगे. इसका निर्धारण अपने अपने जिला को डायट करेगा. दरभंगा डायट में होनेवाले इस कार्यशाला में एससीइआरटी के प्रशिक्षक विद्यालय आधारित कार्यक्रम में लर्निंग प्लान, विद्यालय उन्नयन, विद्यालय क्रियाशीलन आदि पर विस्तृत चर्चा करेंगे. यह जानकारी डायट के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा ने दी. डायट ने विकसित किया मैथिली का माड्यूलदरभंगा . मैथिली को बढ़ावा देने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने मैथिली पर एक माड्यूल विकसित किया है. इस माड्यूल का इस्तेमाल डीएलएड के शिक्षार्थियों के अध्यापन में किया जायेगा. शोध में नित नए नए क्षेत्र में कार्य करनेवाले इस संस्थान ने इसमें न केवल मैथिली विषय का अध्यापन का एक माध्यम होगा बल्कि मैथिली माध्यम से भी अध्यापन की सुविधा होगी. डायट के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा कहते हैं कि इस पुस्तक को कई कार्यशाला के बाद विकसित किया गया है. इसके प्रकाशन के साथ ही इस संस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा मिथिलांचल के शिक्षार्थियों के लिए नायाब तोहफा होगा, जिसका उपयोग पूरे प्रदेश में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें