24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागने में गिर पड़ी महिला कर्मी, दौड़कर भागे अधिकारी

भूकंप के बाद कर्मियों ने किया घरों का रुखबहादुरपुर. दौड़कर बाहर की ओर भागे अधिकारी. कर्मियांे को निकलने में वक्त लगा. कई कर्मी भागने में गिर कर चोटिल हो गए. कार्यालय में मौजूद लोग भी भाग कर बचाई अपनी जान. मंगलवार को 12.35 बजे प्रलयंकारी भूकंप के झटके से चारो ओर अफरा तफरी थी. सभी […]

भूकंप के बाद कर्मियों ने किया घरों का रुखबहादुरपुर. दौड़कर बाहर की ओर भागे अधिकारी. कर्मियांे को निकलने में वक्त लगा. कई कर्मी भागने में गिर कर चोटिल हो गए. कार्यालय में मौजूद लोग भी भाग कर बचाई अपनी जान. मंगलवार को 12.35 बजे प्रलयंकारी भूकंप के झटके से चारो ओर अफरा तफरी थी. सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने में लगे थे. यह दृश्य जिला कृषि कार्यालय, संयुक्त कृषि कार्यालय तथा प्रख्ंाड अंचल कार्यालय का रहा. जिला कृषि कार्यालय मं भागने के क्रम में एक महिला पिउन गिर गयी. इसमें मामूली चोट आयी. भूकं प के आतंक से पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय में जाने से कतरा रहे थे. हालांकि फसल क्षति मुआवजा वितरण को लेकर कृषि कार्यालय बंद भी नहीं किया जा सका. सारा दिन भूकंप के भय से खुले मैदान में खड़े रहे. पूरे प्रख्ंाड कार्यालय में एक बारगी सन्नाटा छा गया. प्रभारी पदाधिकारी मो. नीसार अहमद फसल क्षति का आवेदन की समीक्षा करने पहुंचे थे, लेकिन यह कार्य नहीं हो सका. उघरा महापरा में वृद्ध जख्मीगांवों में कच्चा घर गिरने की सूचना फोटो-बहादुरपुर. मंगलवार की दोपहर 12.35 में आए भूकंप के पहले झटके से सभी लोग अपने घर छोड़कर खुले जगह में भागे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश पंचायतों में पुराने घर गिरने की सूचना है. उघरा महपारा पंचायत के महपारा गांव में 70 वर्षीय बौआ मंडल जख्मी हो गया. बीडीओ अविनाश कु मार ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में घर गिरने की जानकारी मिल रही है. इधर शहरी क्षेत्र के मुहल्ले में रहने वाले लोग अपने घरों से भाग कर खाली जगहों पर खड़ा हो अपनी जान बचायी. भूकंप के डर से बच्चे अपने घर जाने को तैयार नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें