24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पियर टीम ने कार्यालयों का लिया जायजा

दरभंगा : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पियर टीम का निरीक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा. सात सदस्यीय पियर टीम ने शुक्रवार को भी दो समूहों में बंटकर विवि का जायजा लिया. इस कड़ी में टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय, व्यायाम शाला, महिला छात्रवास, स्वास्थ्य केंद्र, पुरुष छात्रवास, जेंडर सेंसेटाइजेशनसेल, कैंटीन, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, वित्त […]

दरभंगा : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पियर टीम का निरीक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा. सात सदस्यीय पियर टीम ने शुक्रवार को भी दो समूहों में बंटकर विवि का जायजा लिया.
इस कड़ी में टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय, व्यायाम शाला, महिला छात्रवास, स्वास्थ्य केंद्र, पुरुष छात्रवास, जेंडर सेंसेटाइजेशनसेल, कैंटीन, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, वित्त पदाधिकारी कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय आदि का अवलोकन किया. साथ ही विवि के शिक्षकेतर कर्मियों के साथ भी बातचीत की. इसके बाद पूरी टीम दस्तावेजों के सत्यापन एवं रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी है. शनिवार को टीम रिपोर्ट की एक प्रति कुलपति को सौंपेगी. विवि प्रशासन के साथ एक्जिट मीटिंग के उपरांत नैक पियर टीम वापस जायेगी.
कॉमन रूम में टीवी जरूरी
टीम ने महिला छात्रवास(अर्चना) का भी जायजा लिया. छात्रओं से व्यवस्था संबंधी जानकारियां ली. अवलोकन के क्रम में टीम ने छात्रवास के कॉमन रूप में छात्रओं के लिए टेलीवजन को जरूरत बताते हुए इसे लगाने का सुझाव दिया. वहीं छात्रवास में वाटर प्यूरीफायर लगाने की सलाह भी टीम ने दी.
टीम के सलाह पर अविलंब इसे लगाने का निर्देश कुलपति ने दिया है. टीम ने पुरुष छात्रवास (बागमती) का भी निरीक्षण किया जहां छात्रों ने टीम का स्वागत किया. छात्रवासों की स्थिति पर टीम ने संतोष व्यक्त किया.
दवा के लिए राशि में हो वृद्धि
पियर टीम ने विवि के स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. यहां टीम ने दवा के लिए निर्धारित एक लाख की राशि में वृद्धि करने का सुझाव दिया. साथ ही स्वास्थ्य की महत्ता को देखते हुए स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों से कम से सम सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क सेवा प्रदान करने का अनुरोध करने की सलाह भी दी. वहीं टीम ने व्यायामशाला का भी जायजा लिया जहां उपकरणों की स्थिति की जांच की.
एक्सपर्ट चयन की प्रक्रिया को लेकर सुझाव
नैक पियर टीम ने डीएसब्डल्यू कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां डीएसडब्लयू डॉ केपी सिन्हा ने ऑफिस का प्रोफाइल टीम के समक्ष प्रस्तुत किया. टीम ने कुछ प्रश्न भी किये जिसका डॉ सिन्हा ने समुचित उत्तर प्रस्तुत किया. टीम ने पीएचडी की थेसिस मूल्यांकन के लिए एक्सपर्ट चयन की प्रक्रिया को लेकर कुछ सुझाव भी दिये. टीम का मानना था कि थेसिस जमा होने के बाद एक्सपर्ट चयन की प्रक्रिया शुरू करने के बजाय थेसिस जमा करने से पूर्व यह प्रक्रिया शुरू की जाय ताकि समय की बर्बादी से बचा जा सके. टीम के साथ विवि की
ओर से डीआर वन डॉ विजय मिश्र एवं डॉ बीबीएल दास समन्वयन की भूमिका में थे.
कार्यपद्धति पर जतायी संतुष्टि
पियर टीम के चार सदस्यीय समूह ने वित्त अधिकारी कार्यालय एवं कुलसचिव कार्यालय का निरीक्षण किया. काफी समय तक इन कार्यालयों की कार्यपद्धति का अवलोकन करते हुए टीम ने संतुष्टि जतायी.
उपलब्धियों की सराहना
खेल विभाग में खेल पदाधिकारी डॉ एएन झा ने पीपीटी से विभाग की उपलब्धियों व भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला. टीम ने विभाग की उपलब्धियों की सराहना की. राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने को उनके साथ टीम ने फोटो भी खिंचवाई. साथ ही टीम ने बॉटनी विभाग सभागार में विवि के शिक्षकेतर कर्मियों से बातचीत की. इस क्रम में टीम ने कर्मियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली.
दस्तावेजों का सत्यापन
भोजनावकाश के बाद पूरी टीम गांधी सदन में जुटी. इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन का सिलसिला शुरू हुआ. साथ ही टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी.
आज लौटेगी टीम
शनिवार को टीम अपनी रिपोर्ट की एक प्रति कुलपति को सौंपेगी. इसके बाद विवि प्रशासन के साथ टीम की
एक्जिट मीटिंग होगी. इसके बाद टीम वापस अपने गंतव्य को रवाना जो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें