24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने की फसल क्षति एवं मकानों की समीक्षा

प्रभारी मंत्री नहीं ले सके बैठक में भाग बिरौल . स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद ने सुपौल बाजार के ओंकार उच्च विद्यालय परिसर में फसल क्षति और भूकंप से हुई तबाही को लेकर मंगलवार को एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती , बीडीओ खुर्शीद अहमद और कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान […]

प्रभारी मंत्री नहीं ले सके बैठक में भाग बिरौल . स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद ने सुपौल बाजार के ओंकार उच्च विद्यालय परिसर में फसल क्षति और भूकंप से हुई तबाही को लेकर मंगलवार को एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती , बीडीओ खुर्शीद अहमद और कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बिरौल में फसल क्षति अनुदान में 8624 किसानों को प्राइमरी रिपोर्ट जिला को भेजी गयी थी. इसमें करीब 35 सौ आवेदन किसानों ने जमा करवायी है. वहीं गौड़ाबौराम से 4200 सौ किसानों को फसल क्षति अनुदान मिलना है. इसमें करीब पंद्रह सौ किसानों से आवेदन लिया गया है. गौड़ाबौराम प्रखंड से करीब 260 किसानों को अनुदान की राशि खाते में जा चुकी है. वहीं बिरौल से लगभग चार सौ से अधिक किसानों के खाते में राशि भेजी गयी है ़ इधर, भूकंप से हुई घरांे की क्षति की समीक्षा हुई. इस दौरान प्राप्त आवेदन की जांच तक नहीं हो पायी है. ़गौड़ाबौराम अंचल से भूकंप से हुई 102 परिवारों के घरोंकी क्षति की रिपोर्ट में 42 परिवारों को सरकारी मुआवजा देने का दावा पेश किया. जबकि बिरौल अंचल में अभी तक सिर्फ 14 परिवारांे को लाभ मिला है. विधायक डॉ अहमद ने कायार्े में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि शत प्रतिशत लोगांे को लाभ मिले. इसकी जवाबदेही आप सबांे की बनती है. जनप्रतिनिधियांे को सहयोग करने की अपील भी उन्होंने की. बता दें कि प्रभारी मंत्री को इसकी समीक्षा करनी थी, परंतु वे गोपालगंज से लौट नहीं सके. इस वजह से बैठक में नहीं आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें