21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्षों ने धान उठाव को ले रोका प्रभारी मंत्री का काफिला

दरभंगा . धान खरीद और उठाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं किसानों ने गुरुवार को प्रभारी मंत्री के काफिले को रोककर मांग पत्र सौंपा. वे सभी धान उठाव की मांग कर रहे थे. गुरुवार को पूर्व निर्धारित क ार्यक्रम के तहत पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं किसानों ने लहेरियासराय स्थित बिहार […]

दरभंगा . धान खरीद और उठाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं किसानों ने गुरुवार को प्रभारी मंत्री के काफिले को रोककर मांग पत्र सौंपा. वे सभी धान उठाव की मांग कर रहे थे. गुरुवार को पूर्व निर्धारित क ार्यक्रम के तहत पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं किसानों ने लहेरियासराय स्थित बिहार राज्य सहकारी बैंक परिसर से जुलूस निकाला जो लहेरियासराय टावर होते हुए प्रभारी मंत्री से मिलने सर्किट हाउस जा रहे थे. इसी बीच प्रभारी मंत्री सह पशु व मत्स्य विभाग मंत्री बैद्यनाथ सहनी का काफिला आयुक्त कार्यालय परिसर में मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों को दिखा. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनके काफिले को रोककर अपनी समस्या बतायी. समस्या सुनकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम से बात कर अविलंब उठाव का इंतजाम करुंगा. इस आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने प्रभारी मंत्री के काफिले को आगे बढ़ने दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व बहादुरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम भारती, नैनाघाट पैक्स अध्यक्ष श्याम यादव, बेनीपुर पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव सहित महेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र यादव, मनोज कुमार मिश्र, कामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पांच कोदरभंगा/लहेरियासराय स्थित को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में गुरुवार को श्याम भारती की अध्यक्षता में सदर, बहेड़ी, बेनीपुर, बहादुरपुर के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि तीन मई तक धान का उठाव नहीं होने पर एसएफसी कार्यालय पर पांच मई बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु करने की घोषणा की गयी. बैठक में हरिनारायण यादव, मनोज कुमार सिंह, शंकर चौधरी, जगदीश यादव, रामसेवक भगत, कमलेश सिंहा, सुबोध चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें