Advertisement
युवक की हत्या कर ट्रैक पर फेंकी लाश
जाले (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव में मंगलवार की देर रात युवक की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. युवक घोघराहा गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. मामले में खोजी कुत्ता की भी मदद […]
जाले (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव में मंगलवार की देर रात युवक की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. युवक घोघराहा गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. मामले में खोजी कुत्ता की भी मदद ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जाले थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव निवासी दिगंबर ठाकुर के बेटे दीपक ठाकुर (33) का शव बुधवार की अहले सुबह चंदौला हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंका हुआ मिला.
सुबह में स्थानीय लोगों ने लाश को देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दीपक 21 अप्रैल के अपने घर आया था. वह मुंबई में ड्राइवर था. 27 अप्रैल को उसके भाई की शादी थी. इसी में भाग लेने के लिए वह अपने घर पहुंचा हुआ था. मंगलवार की शाम उसके चचेरे भाई की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गयी.
परिवार के सभी लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जबकि दीपक अपने घर पर ही रह गया. दस बजे रात में वह अपने घर से कहीं निकला, जब 12 बजे परिवार के लोग घर पहुंचे, तो उसे नहीं पाकर चिंतित होने लगे. सुबह में उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिली.
युवक की हत्या
मृतक के सिर में धारदार हथियार से वार कर कई जगहों पर छेद कर दिया गया है जबकि उसके सिर को पत्थर से मारकर कुचलने की भी बात कही जा रही है.
मृतक दो बच्चों का बाप है. हत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. जाले थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसे पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी है. जबकि हत्यारे तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्ते की मदद भी ली जा रही है.
थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी है. वैसे उन्होंने यह भी बताया कि हत्याकांड से संबंधित इस मामले पर से जल्द ही पर्दा हट जायेगा. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement