27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच भाइयों के घर में डकैती

मनीगाछी, दरभंगाः थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव में तीन सितंबर मंगलवार की रात गिरीश मोहन मिश्र एवं उनके अन्य पांच भाइयों के घर में डकैतों ने धावा बोल दिया. इसमें छह लाख से अधिक की लूट सशस्त्र डकैतों ने कर ली. इस दौरान अपराधियों ने परिवार की महिला एवं पुरुषों को लोहे […]

मनीगाछी, दरभंगाः थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव में तीन सितंबर मंगलवार की रात गिरीश मोहन मिश्र एवं उनके अन्य पांच भाइयों के घर में डकैतों ने धावा बोल दिया. इसमें छह लाख से अधिक की लूट सशस्त्र डकैतों ने कर ली.

इस दौरान अपराधियों ने परिवार की महिला एवं पुरुषों को लोहे के रॉड एवं कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया.अपराधियों की पिटाई से दो महिलाओं सहित पांच की हालत गंभीर है. घायल अचलेंद्र मोहन मिश्र, अमरेंद्र मोहन मिश्र, राजेश मोहन मिश्र, उर्मिला देवी एवं प्रीति देवी का उपचार सकरी बाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

घटना के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए अचलेंद्र मोहन मिश्र एवं प्रीति मिश्र की बांह टूट गयी है, जबकि उर्मिला देवी पर घातक हथियार के प्रयोग से सिर में घाव है. डकैती के दौरान अपराधियों ने हथगोला एवं गोली का भी प्रयोग किया, जिससे किसी को जान-माल की क्षति नहीं पहुंची. इस घटना में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आठ से अधिक हथगोले एवं फायरिंग भी की गयी. प्रयोग में लाये गये इन आग्नेयास्त्रों में स्थानीय पुलिस को तीन जिंदा हथगोला एवं एक जिंदा खोखा मिला है.

जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब तीस की संख्या में उजला मैजिक एवं मोटरसाइकिल पर सवार होकर डकैत पहुंचे. अपराधियों ने आंगन के पीछे गेट से प्रवेश किया. देखते ही देखते अपने घरों में सोये लोगों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. अपराधियों की उम्र 20 से तीस वर्ष के बीच थी. जबकि उसके सरदार की उम्र करीब 40 वर्ष की बतायी जाती है. सभी अपराधी हाफ पैंट एवं टीशर्ट पहने हुए थे. एक-दो को छोड़कर किसी ने भी मुंह को कपड़े से नहीं ढंका था. आधा घंटा से उपर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल हो गये. घटना के बाद पहुंची मनीगाछी, नेहरा एवं बहेड़ा की पुलिस एवं डीएसपी ने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद अपराधियों को खोजने में जुट गये. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. बुधवार को दिन के 12 बजे एसएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. एसएसपी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए अपराधियों को पकड़ने के कड़े निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें